EC ने किया मेघालय समेत तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो मार्च को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग
प्रेसवार्ता में बोलते मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार।

आरयू वेब टीम। नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा। मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। सभी राज्यों के नतीजे दो मार्च को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को विधानसभा चुनाव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटर लिस्ट पब्लिश हो गई हैं। तीनों राज्यों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि नागालैंड में 2,315, मेघालय में 3,482 और त्रिपुरा में 3,328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। स्कूलों में बने सभी बूथों पर टॉयलेट्स, बिजली और बैठने के लिए कुर्सी-टेबल बनवाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक 50 प्रतिशत पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हाल ही में तीनों राज्यों का चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दौरा किया था। इस दौरान वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने फीडबैक दिया है। उनके मुताबिक कुछ ही राज्य ऐसे हैं, जहां चुनाव के बाद और पहले हिंसा की घटनाएं देखने को मिलती हैं। राजीव कुमार के आगे कहा कि हाल ही में दो राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां ऐसी कोई हिंसा चुनाव के दौरान नहीं हुई। उनके मुताबिक लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। और उम्मीद है कि इन चुनावों में भी हिंसा देखने को नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें- UP: निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया इन 18 राजनीतिक दलों को सिंबल

पिछले चुनाव में भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 25 सालों के वाम किले को ढहा दिया था. बीजेपी ने यहां 35 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, गठबंधन में उसकी सहयोगी स्वदेशी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) आठ सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही।

इस प्रकार भाजपा गठबंधन ने 59 सीटों में से 43 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सीपीआई (एम) को 16 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने बिप्लब देब को मुख्यमंत्री बनाया था। 2022 में पार्टी ने उनकी जगह माणिक साह को राज्य की कमान सौंप दी।

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी का आरोप, चुनाव प्रचार थमने के बाद भी EC के नियमों की धज्जी उड़ा जारी रही BJP