यूक्रेन के रिहाईशी इलाके में हेलिकॉप्‍टर क्रैश, गृह मंत्री व बच्‍चों समेत 18 की मौत

हेलीकॉप्टर क्रैश
क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर में लगी आग।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो बच्चों और यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हुआ। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की की भी जान चली गई है।

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की उम्र 42 वर्ष थी। उनके दो बच्चे हैं। 2021 में उन्हें यूक्रेन का गृह मंत्री बनाया गया था। कीव के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर कहा, ‘ब्रोवेरी शहर में हेलीकॉप्टर एक किंडरगार्टन और एक आवासीय इमारत के पास क्रैश हो गया।

जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बच्चे और स्कूल के कर्मचारी भी वहां थे। इनमें कुछ लोगों की भी मौत हुई है। पुलिस और मेडिकल सर्विस मौके पर पहुंची है।’ यूक्रेन की पुलिस के प्रमुख इगोर क्लेमेंको ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर क्रैश में फिलहाल 18 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं।’

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में से नौ लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में घायल दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युद्ध के बीच यह हादसा हुआ है जो यूक्रेन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। यह एक हादसा था या साजिश इसके बारे में यूक्रेन ने अभी कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें- 72 यात्री व क्रू-मेंबर लेकर जा रही फ्लाइट नेपाल में क्रैश, 68 शव बरामद, सामने आया हादसे का Video

वहीं यूक्रेन के सश्त्र बलों के वायु सेना कमान के प्रवक्ता यूरी इग्नाट का कहना है कि अभी इस हादसे को लेकर कुछ कहना बहुत जल्दी होगी। इस हादसे की जांच एक कमीशन करेगा। कमीशन इस बात की जांच करेगा कि क्या ये हादसा हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी से हुआ या कोई और कारण था। उन्होंने आगे कहा, ‘क्योंकि यह एक विमान हादसा है, इसलिए इसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा। हादसे का कारण एक-दो दिन में ही नहीं पता चल सकता।’

https://twitter.com/IamNiharika12/status/1615675535165906945?t=UyUYLSemCOE1l5J9UiNcgQ&s=19

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत