रूस में सेना का MI-8 हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, क्रू मेंबर्स की मौत

एमआइ-8
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर में एक निर्जन स्थान पर सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर पर सवार सभी क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। रूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वायु सेना के इस एमआइ-8 ट्रेनिंग हेलिकॉप्टर ने क्रैश लैंडिंग की थी।

इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एमआइ-8 हेलिकॉप्टर क्लिन कस्बे के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि हादसे की वजह तकनीकी खराब हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में स्थित कस्बे क्लिन से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हुआ।

यह भी पढ़ें- #Video: पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन, 98 लोगों की मौत

यह हेलिकॉप्टर एक बेहद ही सुनसान इलाके में गिरा, जिससे जमीन पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि इसमें हेलिकॉप्टर के क्रू मेंबर्स मारे गए जिनमें फ्लाइट इंसट्रक्टर और कई ट्रेनी सवार थे। दुर्घटना के बाद कई ट्रेनी घायल अवस्था में पाए गए थे लेकिन उनमें से किसी को बचाया नहीं जा सका।

मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि हेलिकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे, हालांकि यह जानकारी जरूर दी कि उसमें गोला-बारूद नहीं ले जाया जा रहा था। बता दें कि पिछले एक सप्ताह के अंदर सेना का यह दूसरा एमआई-8 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 19 मई को हुए हादमें में चालक दल के तीन सदस्य मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना का MiG एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा