प्रकाश जावड़ेकर का राहुल पर पलटवार, कांग्रेस ऐसे नाजुक वक्‍त में कर रही राजनीति

प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लॉकडाउन फेल होने का आरोप लगाया, जिसपर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार कर लॉकडाउन को सफल बताया है। इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर ऐसे नाजुक वक्त में भी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा,” लॉकडाउन से तीन दिन पहले भारत में कोविड-19 के मामले दोगुना बढ़ रहे थे। अब यह 13 दिन में दोगुना हो रहे हैं। देश कोरोना के महामारी के आपदा से लड़ रहा है। पूरे देश को एक आवाज में बोलना चाहिए पर कांग्रेस ऐसे समय में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। आज की राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस इसी का उदाहरण है।”

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले देश में कोरोना संक्रमण के मामले तीन दिन में ही दोगुने हो रहे थे। लॉकडाउन लागू करने के बाद दोगुना होने की दर अब 13 दिन हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जिस चीज की मांग कर रहे हैं, उससे अधिक सहायाता केंद्र ने मजदूरों के लिए किया है।

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी सरकार से सीधा सवाल, लॉकडाउन हुआ पूरी तरह फेल, अब क्‍या करना है आगे

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है और महिलाओं के बैंक खातों में 500-500 रुपए डाले गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 3000 से अधिक ट्रेनों से 45 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को घर वापस भेज दिया गया है और यह ऐतिहासिक है।

मालूम हो कि आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि लॉकडाउन के चारों चरण फेल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पीएम मोदी को बताना चाहिए की उनकी आगे की रणनीति क्या है। साथ ही ये भी कहा कि ‘’जो होना था वह नहीं हुआ। देश को मालूम होना चाहिए कि सरकार की क्या रणनीति है।

यह भी पढ़ें- बैंक कर्ज मामले पर प्रकाश जावड़ेकर का राहुल पर तंज, “चिदंबरम से लेना चाहिए ट्यूशन”