माफिया अतीक के ध्वस्त दफ्तर से पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा व नोटों के बंडल

बरामद कैश हथियार
बरामद कैश व हथियार।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोपित माफिया अतीक अहमद की मुश्किलों में और इजाफा हो गया है। मंगलवार को बड़ी संख्‍या में पुलिस माफिया अतीक अहमद के खुल्दाबाद के करबला स्थित कार्यालय पहुंची। अतीक अहमद के ध्‍वस्‍त हो चुके दफ्तर पहुंची प्रयागराज पुलिस टीम ने यहां से दो लोगों को अरेस्‍ट किया। छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी नकदी और हथियार बरामद हुए हैं।

अतीक अहमद के ध्वस्त हो चुके दफ्तर में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को वहां से दस पिस्‍टल व कट्टे, ढेरों कारतूस और करीब एक करोड़ कैश बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि उमेश पाल मर्डर में उसे बड़ी कामयाबी मिली है। नोटों को गिनने के लिए पुलिस मशीन लेकर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- कोर्ट का यूपी पुलिस से सवाल, आखिर कहां लापता हो गए अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे

बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और उसरे परिवार का हाथ बताया जा रहा। प्रयागराज पुलिस औपर प्रशासन अतीक के परिवार पर लगातार शिकंजा कस रहा। वहीं इस हत्याकांड में शामिल शूटर असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर को तलाश करने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे गनर राघवेंद्र की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत

यूपी पुलिस ने इन्हीं पांचों के सिर पर अब इनामी राशि भी बढ़ा दी है। उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस और एसटीएफ भी दिन-रात छापेमारी के बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है।

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के बेटे ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, दो लाख का था इनामी