माफिया अतीक अहमद के बेटे ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, दो लाख का था इनामी

अतीक का बेटा उमर
कोर्ट में उमर को ले जाती पुलिस साथ में अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद ने मंगलवार को लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। उमर प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में आरोपित है। उमर पर दो लाख के इनाम भी रखा गया था।

अतीक अहमद के दोनों बेटों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी थी और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर देवरिया जेल में अपने पिता के पास ले जाने और मारपीट का मामला दर्ज है। इस मामले की जांच सीबीआई के पास है।

इसके साथ ही अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट, धमकी और रंगदारी का मामला दर्ज है। लखनऊ के कृष्णानगर थाने की पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद समेत आठ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन 23 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद के बेटे ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश

बता दें कि 28 दिसंबर 2018 को लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में आलमबाग निवासी रियल एस्टेट के कारोबारी मोहित जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देवरिया जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद ने अपने गुर्गों से गोमतीनगर ऑफिस से उसका अपहरण करा लिया था। इसके बाद तमंचे के बल पर उसे देवरिया जेल ले जाया गया।

आरोप है कि जेल में ही अतीक ने एक सादे कागज पर उससे साइन करने को कहा। जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तब अतीक के गुर्गों और बेटे ने उसे तमंचे और लोहे की रॉड से पीटा। बेहोशी की हालत में स्टांप पेपर पर साइन करा करीब 45 करोड़ी की प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली। इतना ही नहीं अतीक के गुर्गों ने उसकी एसयूवी गाड़ी भी लूट ली है।

यह भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद को एक और झटका, बेटे पर UP पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम