बाल सुधार गृह से रिहा हुए अतीक अहमद के दोनों बेटे

बाल सुधार गृह
बाल सुधार गृह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व सांसद अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम और पांचवें नाबालिग बेटे आबान को सोमवार को बाल सुधार गृह राजरूपपुर से रिहा कर दिया गया है। सीडब्ल्यूसी के आदेश पर अतीक के दोनों बेटों की रिहाई हुई है। अहजम और आबान को अतीक की बहन शाहीन की सुपुर्दगी में सौंपा गया है।

रिहाई की प्रक्रिया सुबह से ही चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने यह निर्णय लिया है।दरअसल प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद का चौथा बेटा अहजम बाल संरक्षण गृह में था।

यह भी पढ़ें- पिता-चाचा व भाई की मौत की BJP-SP बराबर जिम्मेदार, चुनाव में न दें दोनों को वोट, अतीक के बेटे अली के नाम से लेटर वायरल

घटना के वक्त नाबालिग होने के चलते उसे जेल नहीं भेजा गया था, हालांकि पांच अक्टूबर को अहजम बालिग हो गया है। अहजम के साथ नाबालिग आबान भी बाल संरक्षण गृह में था। अहजम के छूटने पर संस्पेंस अंतिम समय तक बरकरार था, लेकिन सीडब्लूसी ने उसे भी छोड़ने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ के हत्यारोपित चाहते हैं मनपसंद वकील, पेशी के दौरान मांगा कोर्ट से समय

उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को चकिया इलाके से बरामद किया था। दोनों की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण उन्हें कोर्ट के आदेश पर बाल संरक्षण गृह में रखा गया था। यह दोनों बच्चे चौथे और पांचवें नंबर के हैं। अहजम इसी महीने 18 साल का हो गया है। नियमानुसार उसे अब बाल संरक्षण गृह में नहीं रखा जा सकता।

यह भी पढ़ें- अदालत में प्रयागराज पुलिस का दावा, ‘अतीक के बेटों को न उठाया न हिरासत में लिया’