कड़ी सुरक्षा में प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल भेजे गए पूर्व सांसद अतीक-अशरफ हत्‍याकांड के तीनों आरोपित

अतीक अशरफ हत्‍याकांड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपितों को सुरक्षा कारणों के चलते प्रतापगढ़ जेल से चित्रकूट भेज दिया गया है। तीनों हत्यारोपित लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को कड़ी सुरक्षा में पुलिस ने चित्रकूट जेल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- अतीक हत्‍याकांड के बाद बोले BJP सांसद वरुण गांधी, आज एक समाज को जा रहा डराया, बंद हो हिंदू-मुस्लिम की राजनीत

इस संबंध में जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने मीडिया को बताया कि तीनों को अलग-अलग बैरक में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने यह निर्णय गोपनीय सूचना के आधार पर लिया है। शुक्रवार को ही तीनों आरोपितों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रयागराज की जिला अदालत में पेशी हुई थी। उसके बाद उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें-  अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बहन आयशा, भतीजे असद के एनकाउंटर पर भी उठाया सवाल

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में पुलिस की मौजूदगी के बीच तीनों हत्यारे ने विदेशी पिस्टल से अतीक व अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों को पुलिस ने पकड़कर नैनी जेल भेजा था। वहां से तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेजा गया था। अब तीनों को सुरक्षा का हवाला देकर अधिकारियों ने चित्रकूट जेल भेजा है। इसी जेल में मुख्तार अंसारी का पुत्र विधायक अब्बास अंसारी भी बंद रह चुका है, जिसे अब कासगंज जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ के हत्यारोपित चाहते हैं मनपसंद वकील, पेशी के दौरान मांगा कोर्ट से समय