शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम व साबिर के विदेश भागने की आशंका, लुकआउट नोटिस जारी

लुकआउट नोटिस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। यूपी पुलिस ने इन्हे पकड़ने के लिए शिकंजा कसा है। ये तीनों उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार हैं। इन्हे भागे 81 दिन हो गए हैं। अब इनके लिखाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

यूपी पुलिस की एसटीएफ की टीम इन तीनों की तलाश में महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार, राजस्थान समेत आठ राज्यों में अब तक छापेमारी कर चुकी है, लेकिन इनका पता नहीं चल पाया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि तीनों जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

दरअसल शाइस्ता परवीन पर 50 हजार, जबकि गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर पांच-पांच लाख रूपये का इनाम है। ये तीनो उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार हैं। वहीं पिछले दिनों अतीक और उसके भाई अशरफ की कस्‍टडी में ही गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- कोर्ट का यूपी पुलिस से सवाल, आखिर कहां लापता हो गए अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम और साबिर हत्याकांड से जुड़े सीसीटीवी में भी नजर आए थे। इनके बाद से ही पुलिस तीनो की तलाश में है। प्रयागराज पुलिस ने बताया शाइस्ता और दोनों शूटर्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। आशंका है कि ये विदेश भाग सकते हैं। दूसरे देशों की जांच एजेंसियों की मदद से भी इनकी तलाश का प्रयास किया जाएगा। इन तीनों के श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान जैसे देश भागने की आशंका है। नोटिस जारी होने के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का योगी सरकार से सवाल, अतीक-अशरफ की क्यों कराई परेड, गाड़ी सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया?