कोर्ट का यूपी पुलिस से सवाल, आखिर कहां लापता हो गए अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे

कोर्ट

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के रहस्य से बुधवार को भी पर्दा नहीं उठ सका। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। सीजेएम कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस द्वारा सील बंद लिफाफे में पेश की गई रिपोर्ट वापस लौटा दी है। कोर्ट ने पुलिस से दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कहा है कि पुलिस साफ तौर पर बताए कि आखिर बच्चे कहां है? 17 मार्च को सीजेएम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई होगी।

अतीक के नाबालिग बेटों एहजम और अबान को लेकर प्रयागराज पुलिस ने दो दिन पहले ही कोर्ट में सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी। पुलिस की तरफ से कहा गया था कि नाबालिग बेटों के पिता अतीक अहमद माफिया हैं। मां शाइस्ता परवीन फरार हैं। ऐसे में परिवार की दुश्मनी से इनकार नहीं किया जा सकता। जानकारी सार्वजनिक करने से बच्चों को खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- अदालत में प्रयागराज पुलिस का दावा, ‘अतीक के बेटों को न उठाया न हिरासत में लिया’

दरअसल, उमेश पाल शूटआउट केस के बाद पुलिस ने एहजम और अबान को हिरासत में ले लिया था। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा था कि दोनों बेटे दो मार्च को अपने घर के पास लावारिस हालत में मिले थे। नाबालिग होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया।

शाइस्ता की अर्जी में कहा गया है कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही और उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं है। शाइस्ता परवीन ने अर्जी दाखिल कर अपने नाबालिग बेटों का पता बताने की मांग की है। जेल मेंं बंद अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपित बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अतीक ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाए पूछताछ