अदालत में प्रयागराज पुलिस का दावा, ‘अतीक के बेटों को न उठाया न हिरासत में लिया’

शाइस्ता परवीन
शाइस्ता परवीन। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक अहमद के दो बेटों को पुलिस हिरासत में लेने के मामले में सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें धूमनगंज पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि अतीक अहमद के दोनों बेटों को न तो उठाया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया है।

वहीं धूमनगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट को दिए गए जवाब में अतीक के दोनों बेटों का नाम लिखते हुए कहा है कि इन दोनों को थाने में नहीं बैठाया गया है। आगे लिखा गया है कि ये न तो पुलिस हिरासत में हैं और न ही इन्हें थाने में रखा गया है, हालांकि बताया जा रहा है कि सीजेएम कोर्ट धूमनगंज पुलिस की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में अतीक की पत्‍नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर दोबारा सुनवाई होगी, जबकि पुलिस के इस जवाब के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिर अतीक के दोनों बेटे कहां हैं?

बता दें कि शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अपने दो बेटों के गायब होने की अर्जी लगाई है। कोर्ट ने इस अर्जी पर पुलिस से जवाब मांगा था। दरअसल 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई। इस कांड में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी शहीद हो गए। इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप अतीक अहमद पर भी आया, क्योंकि उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड केस की न्यायिक प्रक्रिया से भी जुड़े थे।

यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे गनर राघवेंद्र की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत

इस मामले के बाद शाइस्ता परवीन ने आरोप लगाया था कि हत्याकांड के बाद पुलिस उनके दोनों बेटों को घर से उठा ले गई। शाइस्ता ने कोर्ट से अपने बेटों को लेकर गुहार लगाई। इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए पुलिस से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी। अब पुलिस के जवाब ने इस मामले के पेच को और फंसा दिया है।

यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कार चालक को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, पिस्‍टल बरामद