प्रयागराज लाए जा रहे ‘बाहुबली’ अतीक के वाहन से टकराई गाय, मौत

गाय टकराई
गाय टकराने के बाद रुका काफिला।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ‘बाहुबली’ अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज जा रही वैन मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में पलटते-पलटते बची। यूपी पुलिस का काफिला जैसे ही खराई चेक पोस्ट से गुजरा, एक गाय इससे टकरा गई। गनीमत रही कि वैन पलटने से बच गई, जिससे लोग बाल-बाल बचे। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और थोड़ी देर बाद दोबारा काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

दरअसल सोमवार की सुबह मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला अचानक से रूक गया। शिवपुरी से झांसी के बीच अतीक के वज्र वाहन से अचानक एक गाय टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। टक्‍कर से गाय की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि वैन पलटी नहीं। साथ में चल रही पुलिस और मीडिया की दर्जनों गाड़ियां भी तुरंत रूक गईं। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियाे भी बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज ले जाए जाने से पहले अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने रविवार को आशंका जताई कि उसकी हत्या की जा सकती है। अतीक अहमद को जब जेल से बाहर पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था, तब उसने वहां मौजूद मीडिया से कहा, ‘हत्या, जब पत्रकारों ने पूछा कि उसे पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है, तो अतीक ने कहा, ‘‘मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है… हत्या करना चाहते हैं।’

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक के ध्वस्त दफ्तर से पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा व नोटों के बंडल

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम रविवार शाम माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है। अधिकारियों ने बताया कि अतीक को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जो 28 मार्च को अपहरण के एक मामले में आदेश पारित करने वाली है, जिसमें वह आरोपित है। समाजवादी पार्टी का पूर्व सांसद अतीक जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद दुबे को कानपुर ले जाते समय रास्ते में पुलिस का वाहन संदिग्ध परिस्थितियों में पलट गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ में उसे मार गिराया था। घटना जुलाई, 2020 की है। पुलिस का दावा है कि दुबे ने भागने का प्रयास किया था, हालांकि मुठभेड़ को लेकर कई सवाल उठे थे।

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के बेटे ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, दो लाख का था इनामी