बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश

अतीक अहमद
आत्मसमर्पण के बाद पुलिस के साथ अली।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। अली पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह पिछले आठ महीने से फरार चल रहा था। अब उसने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है, लेकिन अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अभी भी फरार चल रहा है। माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर मारपीट और रंगदारी मामले में केस दर्ज था।

अली अपने वकीलों के साथ दोपहर करीब 12 बजे जिला कोर्ट पहुंचा और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चतुर्थ शालिनी विधेय की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने अली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है। एसटीएफ की टीम काफी समय से उसको तलाश कर रही थी, लेकिन अब अली ने ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में बेटे अली पर अतीक के ही एक रिश्तेदार ने मारपीट के साथ ही पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था। वह पिछले आठ महीने से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। यूपी एसटीएफ की टीम उसे लगातार तलाश रही थी। अली की तलाश में एसटीएफ की टीम ने कोलकाता में भी छापेमारी की थी, लेकिन अब अली वहां से फरार हो गया था।

अतीक के छोटे बेटे अली ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों जगहों पर अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन दोनों ही अदालतों से उसे बड़ा झटका लगा था। कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अब उसने कोर्ट में जाकर खुद ही सरेंडर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद को एक और झटका, बेटे पर UP पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

बता दें कि अप्रैल महीने में ही पुलिस ने अतीक अहमद के फरार बेटे अली पर 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया था। पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी। उस पर करेली थाने में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। उस पर जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप लगा था। अब अतीक के छोटे बेटे अली ने तो कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, लेकिन उसका बड़ा बेटा उमर अब भी फरार है। पुलिस और यूपी एसटीएफ उसके दोनों बेटों की तलाश में लगातरा छापेमारी कर रही थी।

यह भी पढ़ें- ED ने कसा माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा, कुर्क की करोड़ों की प्रॉपर्टी