संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, चैंपियन वेटलिफ्टर ने खोला भारत का खाता

संकेत सरगर
वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर।

आरयू वेब टीम। भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक मिल गया है। भारत को पहला पदक वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया। संकेत ने 55 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 वेटलिफ्टर्स के बीच दूसरा स्थान हासिल करके भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाल दिया।

नेशनल और कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड होल्ड संकेत सरवर ने बर्मिंघम के एनईसी हॉल एक में अपने हुनर और साहस का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्नैच राउंड में 113 किलो वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इस राउंड के पहले प्रयास में 107 किलो वजन उठाया, दूसरे प्रयास में 111 किलो तक पहुंचे और तीसरे प्रयास में 113 किलो वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर 107 किलो वजन उठाकर मलेशिया के मोहम्मद बिन कासदान रहे जबकि श्रीलंका के डिलांका इशुरू कुमारा 105 किलो वजन के साथ स्नैच राउंड के बाद तीसरे स्थान पर रहे।

256 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले 21 साल के संकेत ने क्लीन एंड जर्क में 135 किलो वजन उठाया। हालांकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 139 किलो वजन उठाने की कोशिश की लेकिन दाहिनी कोहनी के मुड़ जाने के कारण वे फाउल कर बैठे। चोटिल होने के बावजूद संकेत तीसरे प्रयास के लिए आए लेकिन इंजरी के कारण सफल नहीं हो सके। भारतीय वेटलिफ्टर ने 55 किलो वर्ग में कुल 248 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मेडल सेरेमनी के बाद सिल्वर मेडलिस्ट संकेत ने अपने पदक को देश के वीर सैनिकों के नाम किया।

यह भी पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीता थॉमस कप, चैंपियन इंडोनेशिया को हराया

वहीं स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर रहे मलेशिया के वेटलिफ्टर ने क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 142 किलो वजन उठाकर फाइनल रिजल्ट में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। मलेशियाई एथलीट ने संकेत से एक किलो ज्यादा यानी कुल 249 किलो वजन उठाया। श्रीलंका के वेटलिफ्टर डिलांका इशुरू कुमारा ने कुल 225 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, भारत को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दिलाया सिल्वर मेडल