कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को नौवें दिन प्रियंका गोस्वामी व अविनाश साबले ने दिलाया सिल्‍वर मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के मेडल जीतने का सिलसिला जारी है। भारत ने गेम्स के नौवें दिन यानी शनिवार को जीत कर पदक का खाता खोला है। एथलीट प्रियंका गोस्वामी और अविनाश साबले ने सिल्वर पर कब्जा जमाया है। प्रियंका ने महिलाओं की दस हजार मीटर रेस वॉक (पैदल चाल) में, जबकि अविनाश ने पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज  स्पर्धा में मेडल जीता।

प्रियंका ने रजत जीतने के साथ ही व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 43:38 का समय निकाला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा मोंटाग ने 42:34 के समय के साथ गोल्ड हासिल किया। केन्या की एमिली वामुसी एनगी ने 43:50 के साथ कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें- #CWG2022: टेबल टेनिस में भारत का शानदार प्रदर्शन, पहले मैच में महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

वहीं एथलेटिक्स स्पर्धा में अब भारत के चार मेडल हो गए हैं। प्रियंका और अविनाश से पहले मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में एथलेटिक्स में तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद में कांस्य) और एम श्रीशंकर (लंबी कूद में स्लिवर) ने पदक जीते।

मालूम हो कि भारत फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में छठे स्थान पर है। भारत ने अब तक कुल 28 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें नौ गोल्ड, दस सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज हैं। भारत ने अभी तक सर्वाधिक पदक वेटलिफ्टिंग में जीते हैं। भारत ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में दस मेडल अपनी झोली में डाले, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ENG vs IND: सीरीज के आखिरी मैच को इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया