BJP की महिला नेता के घर रात में रुका था अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर का पहलवान, सुबह इस हाल में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप

रेशम सिंह
रेशम सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भाजपा की महिला नेता रुखसाना नकवी के घर शनिवार रात ठहरे अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के 26 वर्षीय पहलवान रेशम सिंह की संदिग्‍ध परिस्थितियों में लाश मिली है। रुखसाना का कहना है कि रेशम ने फांसी लगाकर जान दी है। वहीं रेशम सिंह के परिजनों ने हत्‍या का आरोप लगाते हुए कहा है कि शव फंदे पर लटका था, लेकिन उसके पांव जमीन पर छू रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- संदिग्‍ध परिस्थितियों में कमरे में पति-पत्‍नी की लाश मिलने से सनसनी, शादी को नहीं हुए थे पांच महीने भी

इंस्‍पेक्‍टर ठाकुरगंज ने बताया कि सरफराजगंज निवासी रुखासना नकवी बीजेपी के अवध क्षेत्र की मीडिया प्रभारी हैं। रुखसाना के अनुसार शनिवार की रात करीब दस बजे हरदोई जिले के बालामऊ निवासी राम सिंह का बेटा रेशम सिंह अपने दोस्‍त वारिस गाजी के साथ पहुंचा था। गाजी रेशम को रुखसाना के घर छोड़कर लौट गया था।

भाजपा नेत्री के अनुसार आज सुबह दस बजे रेशम के सोकर नहीं उठने पर लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो पता चला कि रेशम चादर के फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे चुका था। भाजपा नेत्री से सूचना पाकर मौके पर ठाकुरगंज पुलिस के अलावा सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी व पुलिस के अन्‍य अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

रेशम सिंह
भाजपा नेत्री से पूछताछ करती पुलिस।

पुलिस से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता राम सिंह ने मीडिया को बताया कि रेशम अविवाहित था और पहलवानी में वो कई मेडल जीत चुका था। उसे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी हाल ही में सम्‍मानित किया था। रेशम को ऐसी कोई दिक्‍कत नहीं थी जिसके चलते वो सुसाइड करे। उनके बेटे की हत्‍या की गयी है। शव जब फंदे से लटक रहा था, तब भी रेशम का पैर जमीन पर रगड़ खा रहा था।

कुछ महीने पहले ही रुखसाना के संपर्क में आया था रेशम

पुलिस की छानबीन में पता चला है कि चुनाव प्रचार के दौरान इसी साल फरवरी में रेशम सिंह का संपर्क रुखसाना नकवी से हो गया था, जिसके बाद रेशम का रुखसाना के घर आना-जाना था। हाल के दिनों में रेशम रुखसाना के साथ भाजपा के सदस्‍यता अभियान कार्यक्रम में भाग ले रहा था।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करने के साथ ही पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर काफी कुछ स्‍पष्‍ट होने की उम्‍मीद है। साथ ही पुलिस कुछ मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।