दिल्ली में ऑड-इवन शुरू, केजरीवाल ने जनता व टैक्सी-ऑटो चालकों से कि सहयोग की अपील, साइकिल से ऑफिस पहुंचे डिप्टी CM

ऑड-ईवन
नए नियम लागू होने के बाद आज सुबह एक चौराहे पर ऐसा दिखा नजारा।

आरयू वेब टीम। प्रदूषण के कहर से कराह रही राजधानी दिल्‍ली में सोमवार से केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू कर दिया है। ये सुबह आठ से रात आठ बजे तक 15 नवंबर तक (रविवार छोड़कर)  लागू रहेगा। इसका उल्‍लघंन करने पर आज से वाहनों का चालान काटना शुरू कर दिया गया है। नियमों के उल्लंघन पर चार हजार रुपए के चालान काटें जा रहें हैं। सोमवार सुबह इंडिया गेट के पास ऑड ईवन नियम के तहत पहला चालान काटा गया। पुलिस ने एक ड्राइवर का चालान काटा, क्योंकि ड्राइवर ऑड नंबर की गाड़ी चला रहा था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर शुरू होगा ऑड-ईवन, प्रदूषण से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने तैयार किया सात प्‍वाइंट का एक्‍शन प्‍लॉन

वहीं सोमवार सुबह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपील करते हुए कहा कि, ”प्रदूषण कम करने के लिए आज से ऑड-ईवन शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की सांसों के लिए ऑड-ईवन का जरूर पालन करें। कार शेयर करें। इससे दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।”

साथ ही उन्‍होंने ऑटो और टैक्‍सी चालकों से भी अपील करते हुए कहा कि वो इसमें सहयोग देते हुए अधिक भाड़ा न लें। दूसरी ओर आज उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिशोदिया साइकिल से अपने ऑफिस पहुंचें।

ऑड-ईवन में इन्हें मिलेगी छूट

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यों के राज्यपाल, लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, चुनाव आयुक्त और सीएजी की गाड़ी, सेना से जुड़े वाहन, इमरजेंसी- एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड, मरीजों को लेकर जा रहे वाहन, महिलाएं, दिव्यांग और 12 से कम उम्र के बच्चों वाली गाड़ी, स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे बैठे होने पर छूट मिलेगी। टू व्हीलर ऑड-ईवन के दायरे से बाहर होंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार ने जनवरी 2016 और अप्रैल 2016 में ऑड-ईवन लागू किया था।

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण को लेकर खट्टर और कैप्टन सरकार पर भड़के केजरीवाल, कहा गैस चैंबर में बदल गई है दिल्ली

इन वाहनों पर लागू होगा नियम

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को ऑड-ईवन से छूट नहीं मिलेगी। दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों और सीएनजी के चलने वाले सभी वाहनों पर यह नियम लागू होगा। पिछली बार ऑड-ईवन में सीएनजी गाड़ियों को छूट मिली थी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ऑड-ईवन फार्मूला लागू करने और उसे सफल बनाने के लिए 200 टीमों को तैनात करेगी।

यह भी पढ़ें- खतरनाक हुई दिल्‍ली की हवा, केजरीवाल सरकार दिल्‍लीवासियों को बांटेगी 50 लाख मास्‍क