AAP ने जारी की 40 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, उन्‍नाव में रेप पीड़ित की मां के खिलाफ भी उतारा प्रत्याशी

संजय सिंह
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने 40 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है। इस लिस्ट में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कई चर्चित सीटों पर भी पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव की पारंपरिक सीट जसवंत नगर से आम आदमी पार्टी ने ज्ञानेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, उन्नाव में रेप पीड़ित की मां आशा सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में आप की तरफ से युवराज सिंह चंदेल को खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने जारी की 50 महिलाओं समेत कांग्रेस के 125 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, उन्‍नाव समेत कई जिलों के पीड़ित परिवारों पर जताया भरोसा

आप के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को लिस्ट को ट्वीट कर सार्वजनिक किया। सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस सूची में 13 स्नातक, आठ परास्नातक के साथ पांच एलएलबी, दो एमबीए, एक पीएचडी और एक डॉक्टर को शामिल किया गया है। साथ ही कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने 40 प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी अब तक यूपी में आम आदमी पार्टी ने 243 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। नंबर एक पर, आप सभी साथियों को बहुत बधाई।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव के लिए AAP ने जारी की 33 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, पूर्व IAS व डॉक्टर समेत इनको दिया टिकट

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई चौथी लिस्ट में कासगंज की पटियाली सीट से यूसुफ पठान को जगह दी गई है, जबकि कानपुर नगर से सुनील बाबू, मैनपुरी की किसनी सीट से पप्पू कटेरिया, कासगंज से मनपाल सिंह कश्यप, अमरोहा से हेमेन्द्र सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं औरैया की बिधूना विधानसभा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, आजमगढ़ की लालगंज सीट से आरक्षित वर्ग के डॉ. हरिराम, आजमगढ़ के सागरी से मुकेश राय, बहराइच से लक्ष्मी नारायण सोनकर, बरेली के मीरगंज से योगेश कुमार कालिया आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों को भी मिली जगह।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

उम्मीदवारों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, आप भी देखें