AAP सांसद का दावा योगी सरकार में जातियां देखकर दिया जा रहा न्याय

सांसद संजय सिंह
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते संजय सिंह साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कई गंभीर आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा कि कुछ दिनों में जो घटनाएं देखने को मिलीं, वह दिल दहला देने वाली हैं। आत्मा को झकझोर देने वाली है, प्रदेश में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है। उनकी हत्याएं हो रही हैं। हाथरस, बलिया, आजमगढ़, बलरामपुर समेत प्रदेश के कई जनपदों में घटनाएं घटी हैं और घटनाओं के बाद राज्य सरकार की जो भूमिका रही है वह शर्मनाक है।

प्रेसवार्ता में मीडिया से बात कर आप सांसद ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में जातियों को देखकर न्याय दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बलात्कारियों की जाति देखी जा रही है। हत्यारे की जाति देखी जा रही है। गुंडे और माफिया की जाति देखी जा रही है। संजय सिंह ने कहा कि हाथरस कांड में बलात्कारियों के साथ राज्य सरकार खड़ी रही। इतना ही नहीं बलात्कारियों को बचाने के लिए देश के चीफ जस्टिस की अदालत में झूठा शपथ पत्र देने वाली पहली सरकार है आदित्यनाथ सरकार।

वहीं बलिया गोलीकांड का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि बलिया में हत्यारे भाजपा नेता के साथ पूरी सरकार खड़ी थी, यहां तक कि उसका विधायक भी हत्यारे भाजपा नेता के साथ खड़ा रहा। प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जातियों कि नहीं जनता की सरकार चाहिए इसलिए आप अपने इस संदेश को लेकर प्रदेश के घर-घर में जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे संजय सिंह पर फेंकी काली स्‍याही, केजरीवाल ने कहा, ये हमला दिखाता UP सरकार की पराजय व बदहवासी

वहीं कोरोना घोटाले को लेकर संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने जो एसआइटी बनाई है, वह मात्र दिखावा है, फर्जी है। इसकी जांच सीबीआइ को करनी चाहिए, क्योंकि इस कोरोना किट घोटाले में सरकार खुद शामिल है।

इस दौरान मोदी सरकार को भी निशाने पर लेते हुए आप सांसद ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की बर्बादी के लिए कृषि बिल लाई है, बिल में कहीं एमएसपी का जिक्र नहीं है, असीमित भंडारण की छूट है। ये बिल किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना देंगे, इसलिए हमारी पार्टी पंजाब, दिल्ली और देशभर में इन बिलों का विरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें- मंदिर परिसर में महिला की हत्‍या के बाद बेती गांव पहुंचे सांसद संजय सिंह ने कहा, योगीराज में आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं