लखनऊ की रैली में केजरीवाल ने कहा, पांच साल में योगी सरकार ने न सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं, बल्कि जनता को भी वहां पहुंचाने का किया काम

श्मशान घाट बनवाएं
रैली को संबोधित करते सीएम केजरीवाल।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्मृति उपवन, लखनऊ महोत्सव स्थल पर रविवार को रैली को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां तक देख रहा हूं लोग ही नजर आ रहे हैं, तिरंगा ही नजर आ रहा है। इस दौरान आप नेता ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले पांच साल में योगी सरकार ने न केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि लोगों को श्मशान घाट तक पहुंचाने का काम भी किया।

अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे बड़े नेता ने उत्तर प्रदेश में आकर कहा था कि यूपी में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान घाट भी बनने चाहिए। पुरानी सरकारों ने यूपी में कब्रिस्तान बनवाये। योगी जी ने केवल श्मशान घाट बनवाये।

इतना ही नहीं दु:ख की बात यह है कि पिछले पांच साल में यूपी की योगी सरकार ने न केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि लोगों को श्मशान घाट तक पहुंचाने का काम भी किया। कोरोना मैनेजमेंट को लेकर पूरी दुनिया में योगी सरकार की थू-थू हुई।

केजरीवाल ने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना के दौरान जनता की मदद नहीं की। लोग ऑक्सीजन की कमी से सड़कों पर मरते रहे और सरकार उन्हें न इलाज दे सकी और न ही ऑक्सीजन। दुनिया का सबसे खराब कोरोना प्रबंधन यूपी में हुआ।

केजरीवाल ने कहा कि योगी सरकार ने करोड़ों रुपये विज्ञापन में फूंक दिए। हाल ये है कि दिल्ली में योगी के 850 होर्डिंग लगे हैं और हमारे 106 लगे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं बाबा साहब अंबेडकर का भक्त हूं, पुजारी हूं। उनका सपना था हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। मैंने कसम खाई है कि उनका सपना मैं पूरा करूंगा।

वहीं दिल्ली में अपनी सरकार के कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक मौका दे दो। आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाऊंगा। दिल्ली में अस्पताल बनवाकर आया हूं। यहां भी बनवाऊंगा। दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है। यहां भी हम 24 घंटे बिजली देंगे। मुफ्त भी देंगे।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का ऐलान, प्रभावित मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार देगी AAP की सरकार

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि यूपी के एक मंत्री ने हमें चैलेंज दिया है कि आओ, यूपी में स्कूल का निरीक्षण कर लो हम गए, लेकिन पुलिस कमिश्नर तक लग गए। हमें स्कूल तक नहीं जाने दिया गया।

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में दस लाख नौकरियां देकर आया हूं। यहां भी दूंगा। सपा, बसपा, कांग्रेस और भारत की सरकारों ने नौकरियां नहीं दी। आप हमें वोट दीजिए, हम आपको नौकरी देंगे।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का फैसला, कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग