उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी, छह अगस्त को होगा मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव

आरयू वेब टीम। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के उम्मीदवारों द्वारा देशभर में चलाए जा रहे प्रचार अभियान के बीच आज से उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इसके तहत उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार यानी आज से ही शुरू हो गई।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित अधिसूचना के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई तक होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 जुलाई है। अगर उपराष्ट्रपति पद के लिए एक से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हुए तो छह अगस्त को चुनाव होगा। छह अगस्त को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और नतीजों की घोषणा भी उसी दिन यानी छह अगस्त को ही कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- EC ने किया राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, 18 जुलाई को होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति संसद के उच्च सदन, राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं, जो राज्य सभा की कार्यवाही का संचालन करते हैं, इसलिए संसदीय लोकतंत्र के अनुसार यह पद राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पद केचुनाव में लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदन के सांसद वोट देने के पात्र होते हैं। प्रत्येक संसद सदस्य के मत का मूल्य समान होता है। दोनों सदनों के कुल सदस्यों की संख्या के आधार पर उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल है।

हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों की ही तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। भाजपा में उम्मीदवार के नाम पर विचार मंथन जारी है, वहीं विपक्षी दलों को मिलकर अभी यह तय करना है कि नंबर नहीं होने के बावजूद अपना उम्मीदवार खड़ा करके सांकेतिक चुनावी लड़ाई लड़ी जाए या देश के नए उपराष्ट्रपति को निर्विरोध निर्वाचित होने दिया जाए।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्म को समर्थन देगी बसपा, मायावती ने किया ऐलान