मोबाइल कंपनी VIVO के 44 ठिकानों पर ED का छापा, UP-बिहार समेत कई राज्यों में कार्रवाई

ईडी

आरयू वेब टीम। वीवो मोबाइल कंपनी व उससे संबंधित कई चाइनीज कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार को ईडी द्वारा 40 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, मध्य प्रदेश, पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों में हुई है।

ईडी मुख्यालय में चाइनीज कंपनी से जुड़ा एक नया मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत छापेमारी की जा रही है। पिछले दिसंबर में आयकर विभाग ने भी वीवो और अन्य चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं के परिसरों पर छापेमारी की थी।

आयकर विभाग ने आरोप लगाया था कि पांच सौ ​​करोड़ रुपये से अधिक की आय की गलत घोषणा की गई। आरोप है कि रॉयल्टी के नाम पर पैसे की हेराफेरी की जा रही है। बता दें कि चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं। जांच एजेंसी ने फेमा के तहत जियाओमी के एसेट्स सीज किए थे, हालांकि बाद में कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें- पूर्व वित्‍त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के आवास पर ED का छापा

इससे पहले मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का गुरुग्राम स्थित एचएसबीसी बैंक का खाता अटैच कर राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) विभाग ने 220.13 करोड़ रुपये की वसूली की है। साल 2020 में नियमों का उल्लंघन कर रिटर्न दाखिल करने के दौरान 110.06 करोड़ रुपये अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिलें 2.82 करोड़ व सैकड़ों सोने के सिक्के, केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री पड़े हैं AAP के पीछे