यूपी MLC चुनाव के लिए स्वतंत्र देव, डिप्टी CM व अरविंद शर्मा समेत BJP के दस उम्मीेदवारों ने किया नामांकन, 13वें प्रत्याशी ने भी भरा पर्चा

विधान परिषद चुनाव
नमांकन दाखिल करते स्वतंत्र देव साथ में सीएम योगी, केशव मौर्या, दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी के दस उम्मीदवारों ने सोमवार को विधान भवन पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना समेत बीजेपी के कई वरिष्‍ठ पदाधिकारी, मंत्री व विधायक भी मौजूद रहें।

आज पहले दौर में नामांकन दाखिल करने वालों में बीजेपी प्रत्‍याशी व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले अरविंद कुमार शर्मा के अलावा वरिष्‍ठ नेतागण लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्‍नोई, अश्‍वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति व सुरेंद्र चौधरी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- रिटायर्ड IAS अधिकारी अरविंद शर्मा हुए भाजपा में शामिल, करीब 20 साल मोदी के साथ कर चुके हैं काम

हालांकि बाद में वरिष्‍ठ नेता महेश चंद्र शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। 13वें प्रत्‍याशी के पर्चा दाखिल करते ही अब विधान परिषद का चुनाव रोचक होता नजर आ रहा। बीजेपी के दस उम्‍मीदवारों से पहले सपा के दो उम्‍मीदवार के रूप में अहम हसन व राजेंद्र चौधरी विधान परिषद चुनाव के लिए पर्चा दाखिल कर चुके हैं। वहीं आज 11 उम्‍मीदवारों के नामांकन करते ही उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या बढ़कर 13 हो गयी है, जबकि सीटें 12 ही खाली हैं, ऐसे में किसी एक उम्‍मीदवार का हारना तय माना जा रहा है, हालांकि यह हार-जीत का फैसला बीजेपी व सपा की जोर-आजमाइश व तिकड़मबाजी पर तय होगा।

बताते चलें कि बीजेपी की तरफ से आज पूर्वान्‍ह दस प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था, जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी 11वां उम्मीदवार भी उतार सकती है। हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने नामांकन के समय ही मीडिया से कह दिया था कि कुछ ही देर में 11वें प्रत्याशी का पता चल जाएगा। जिसके बाद महेश चंद्र ने नामांकन दाखिल किया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश की मौजूदगी में अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, सपा अध्‍यक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना

वहीं, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा के भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में नामांकन दाखिल किया है। उनका कहां उपयोग किया जाएगा यह बाद में तय किया जाएगा।

परिषद की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए आज 18 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, अरविंद शर्मा समेत इन चार नामों पर लगी मुहर