बातचीत या कोर्ट के फैसले से ही अयोध्‍या में बनेगा राम मंदिर: अमित शाह

जीत मुझ पर छोड़ें

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिर दिन आज भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। यह बयान राम मंदिर को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अमित शाह ने कहा कि हम कानूनी तरीके से ही अयोध्‍या में राम मंदिर बनाएंगे। राम मंदिर कोर्ट के फैसले या फिर बातचीत के आपसी फैसले से बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब यादव परिवार में अमित शाह ने जमीन पर बैठकर खाया खाना

इस दौरान अमित शाह ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धियां भी गिनाई। उन्‍होंने कहा कि यूपीए सरकार तो घपले और घोटाले वाली सरकार थी, जबकि मोदी सरकार पर तीन साल में एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा है। वहीं योगी सरकार उत्‍तर प्रदेश में अच्‍छा काम कर रही है। केंद्र नेतृत्‍व योगी सरकार के काम से संतुष्‍ट है। प्रदेश सरकार के चार महीने कार्यकाल में भी कोई घोटाले का आरोप नहीं लगा। जबकि पिछली सरकारों में तो रोज ही घोटालों की बात सामने आती थी। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार काफी तेजी से काम कर रही है, उत्‍तर प्रदेश की जनता को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं कि यह सरकार बहुत काम करेगी।

यह भी पढ़ें- बुक्‍कल नवाब ने सपा छोड़ते ही पार्टी को बताया अखाड़ा, मोदी कि की तारीफ, दो अन्‍य MLC ने भी दिया इस्‍तीफा

कई अटकलों पर लगाया विराम

वहीं शिवपाल यादव के भाजपा में आने की अटकलों पर विराम लगाते हुए अमित शाह ने इसे खारिज कर दिया। जबकि  केशव मौर्या के केंद्र में जाने के सवाल को भी उन्‍होंने खारिज कर दिया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का नया प्रदेश अध्‍यक्ष तय होते ही केशव मौर्या पूरा समय सरकार को देंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने कहा भाजपा को अपराजेय बनाना है लक्ष्‍य

सोनू कार्यकर्ता इसलिए गया उनके घर

सोनू यादव के घर खाना खाने के बाद उठ रहे सवालों पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि मैं हर जगह कार्यकर्ताओं के घर भोजन करने जाता हूं, सोनू यादव भी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। इसलिए उनके घर गया, इसमे राजनीत वाली कोई बात नहीं है।

बिहार गठबंधन टूटने में नहीं है बीजेपी का हाथ

वहीं बिहार में हाल ही में बदले राजनीतिक समीकरण पर अमित शाह ने कहा कि वहां नीतीश कुमार ने खुद ही इस्‍तीफा दिया है, बिहार में हमने किसी दल को नहीं तोडा है। नीतीश कुमार भ्रष्‍टाचार से परेशान चल रहे थे। बिहार गठबंधन टूटने में बीजेपी का कोई हाथ नहीं है। नीतीश ने खुद लालू का साथ छोड़ा है।

प्रेसवार्ता में अमित शाह के साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा समेत अन्‍य पदाधिकारी मौजूद रहें।