भीड़ द्वारा हत्‍या करने पर कांग्रेस ने लोकसभा में बोला मोदी सरकार पर हमला

मल्लिकार्जुन खड़गे

आरयू वेब टीम।

देश में जगह-जगह भीड़ द्वारा लोगों की हत्‍या किए जाने का मुद्दा आज जोर शोर से लोकसभा में उठा। देश के लिए गंभीर समस्‍या बन चुकी इस स्थिति पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। मॉब लिंचिंग के मसले पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भीड़ द्वारा हिंसा से देश का नाम दुनिया भर में खराब हो रहा है। उन्‍होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार गाय के नाम पर हत्या करने वालों को अप्रत्यक्ष रूप से प्रोत्साहित कर रही है।

यह भी पढ़ें- बीफ पार्टी: राहुल गांधी ने जताया विरोध, चार को कांग्रेस से निकला गया

वह यहीं नहीं रूके उन्‍होंने आगे आरोप लगाया कि मोदी जी के नए भारत में कट्टरपंथी विचारधारा के लोग मासूम लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। आजादी के 70 सालों में ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। भाजपा के नेता और मंत्री ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।  जबकि मोदी इसपर मोदी मन की बात नहीं कहते हैं। इस पर भाजपा के सांसद निशिकांत ने कहा कि खड़गे जिन मामलों की बात कर रहे हैं वे सभी न्यायालय में हैं। ऐसे में उन घटनाओं को नहीं उठाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- शिवसेना ने कहा, ‘कल तक गोरक्षा करने वाले हिन्‍दु आज हत्‍यारे बन गए’

आगे कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने मॉब लिंचिंग पर बोला था उसी दिन मॉब लिंचिंग हुई। मॉब लिंचिंग की घटनाओं के पीछे बजरंग जल और भाजपा से जुड़े संगठन जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड और मध्‍य प्रदेश लिंचिंग सेंटर बन गए हैं। खडगे ने जुनैद की हत्या का मामला भी सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गोरक्षकों पर कितने केस किये, कितनों को गिरफ्तार किया है? क्या ऐक्शन लिया है बताएं। कांग्रेस ने सदन में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग की जिस पर स्पीकर ने कहा कि गृह मंत्री यहां मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी ने कहा गोरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्‍त नहीं

खड़गे ने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं अंग्रेजों के समय हुआ करती थीं, लेकिन वे लोकतंत्र में भी हो रही हैं जो शर्मनाक है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बयान का लिया सहारा जिस पर भाजपा ने आपत्ति जतायी। भाजपा सांसद अनंत सिंह ने कहा कि नियमों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति के बयान का सहारा नहीं लिया जा सकता है।

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के सवालों का जवाब भाजपा की ओर से मधुबनी से सांसद हुक्म नारायण देव ने दिया। उन्होंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री जब कहता है तो ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि लोहिया कहा करते थे नीति पर शंका करो लेकिन नियत पर न करें।

यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, मोदी और NDA की नीतियों ने जला दिया जम्‍मू-कश्‍मीर

हुक्म नारायण देव ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। देश में ऐसे भी नेता हैं जो कहते हैं कि सेना पर पत्थर फेंकने वाले लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। जुनैद की हत्या पर हुक्मदेव नारायण ने कहा कि वह केवल सीट के लिए झगड़ा था जिसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बना दिया गया।