छात्रों की चरित्र निर्माण प्रभात फेरी को झंडी दिखाकर बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, किसी को नहीं है निराशा होने की जरूरत

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते बेसिक शिक्षा मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दुनिया हमेशा कहती है कि पूरे विश्‍व में मानवता की संरचना अगर कही खड़ी होती हैं तो विश्‍व किस तरह आगे बढ़ेगा, किस दिशा में जायेगा और मानव कल्याण का भविष्य कैसा होगा? ये इस बात पर निर्भर करता है कि दुनिया की शिक्षण संस्थाये कैसी है। ये बातें शनिवार को उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने गोमतीनगर विस्‍तार स्थित प्राइवेट स्‍कूल के छात्र-छात्राओं की चरित्र निर्माण प्रभात फेरी को हरि झंडी दिखाकर कही।

उन्‍होंने कहा कि यह बात हम भारत या फिर अमेरिका के संदर्भ में कहे या किसी भी गांव, शहर या फिर उत्‍तर प्रदेश के बारे में। स्‍कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए सतीश द्विवेदी ने आगे कहा कि मुझे बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है तब से नहीं हमेशा से आशावादी रहा हूं। किसी को निराश होने की जरूरत नहीं हैं, वर्तमान पीढ़ी, हमारी आने वाली पीढ़ियां और हमारे बच्चें जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं। जिस तरह से शिक्षा प्राप्त कर रहे है और जिस तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रह है हम बड़े विश्‍वास के साथ यह कहते है कि वह दिन बहुत जल्‍द आएगा, जब एक बार फिर भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। साथ ही जिस विश्‍व गुरू भारत की बात को हम किताबों में पढ़ते आये है और सुनते आये है हमे अपने सामने ही एक बार फिर से भारत को विश्‍व गुरू के रूप में देखने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।

…जिससे किसी शिक्षक/शिक्षिका को न हो कोई परेशानी

वहीं उत्‍तर प्रदेश की सरकारी शिक्षा के बारे में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में जहां कही अच्छा हो रहा है और उसको न सिर्फ जानने की कोशिश करता हूं, बल्कि उन चीजों को सरकारी स्कूलों में लागू करने का भी प्रयास करता रहता हूं। हमने नए प्रयास के तहत पैरेंट टीचर्स मीटिंग व सरकारी स्‍कूलों में छात्र-छात्राओं के खेल-कूद की व्‍यस्‍था भी शुरू कराई है। साथ ही शिक्षक व शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका सहित अन्य सभी आवश्यक अभिलेखों को आनलाइन कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। जिससे किसी शिक्षक/शिक्षिका को कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सुविधाओं का सरकार रखेगी पूरा ध्यान, जिम्‍मेदारी याद दिलाते हुए ये निर्देश भी दिए