अजय कुमार का दावा, योगी सरकार की लापरवाही व भ्रष्‍टाचार से यूपी में फैलता जा रहा डेंगू-स्‍वाइन फ्लू

डेंगू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के तमाम जिलों में डेंगू के साथ ही अब स्‍वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक ओर प्रदेश सरकार इससे निपटने और नियंत्रित करने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसके लिए योगी सरकार को ही जिम्‍मेदार ठहराया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने शनिवार को कहा है कि योगी सरकार की घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से उत्‍तर प्रदेश में डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आज अपने एक बयान में मीडिया से आगे कहा कि इन बीमारियों पर रोक लगाने की जगह भाजपा की प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रखकर न सिर्फ बैठा है, बल्कि झूठे आंकड़े भी पेश कर रहे हैं। अजय कुमार ने अफसोस जताते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि योगी सरकार में स्वास्थ्य विभाग अपनी उपलब्धियों और कामों के नाम पर पहचान तो नहीं बना सका, लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग के भ्रष्टाचार की वजह से हमेशा चर्चा में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के झूठ व धोखे के सम्राज्‍य का पतन शुरू, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराई योगी सरकार: प्रमोद तिवारी

वहीं सरकार के मुखिया मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी स्वास्थ्य विभाग की शिथिलता और लापरवाही पर कोई संज्ञान नहीं ले रहें। आंकड़ों की बात करते हुए लल्‍लू ने कहा कि अभी तक डेंगू से यूपी में सैंकड़ों मौतें हो चुकी हैं, जबकि लगभग एक हजार केस सामने आ चुके हैं। वहीं स्वाइन फ्लू के आज ही मात्र दस घंटें के अंदर 55 मामले सामने आये हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में इस साल करीब दो हजार स्वाइन फ्लू के केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से करीब 30 लेागों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि समय रहते अगर उचित तरीके से दवाओं का छिड़काव और सरकारी अस्पतालों में इलाज का समुचित प्रबंध किया जाता तो निश्चित ही उत्तर प्रदेश के  लोगों की जान जाने से रोका जा सकता था।

यह भी पढ़ें- डेंगू से रोकथाम के लिए खुद दिल्ली के इलाकों में दौरे पर निकले CM केजरीवाल, जनता से की ये अपील