लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बताया फोर B का मतलब

फोर बी
सम्मेलन के मंच पर अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, महेंद्रनाथ पाण्डेय व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह बुधवार को स्‍मृति उपवन में आयोजित बूथ अध्‍यक्षों के सम्‍मेलन में पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने अपने नेता व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला।

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ तथाकथित महागठबंधन को धूल चटाने को तैयार बैठे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में लोक सभा की 74 सीटों पर विजय प्राप्ति का लक्ष्य लेकर निकले हैं। मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर पूर्ण भरोसा है, वे विजयी होकर ही आएंगे। ये गठबंधन जातिवाद, अपराध और भ्रष्टाचार का स्वार्थी राजनीतिक गठबंधन है।

अमित शाह ने कहा कि हमारे पास फोर बी हैं, जिसका मतलब है, “बढ़ता भारत, बनता भारत” जबकि तथाकथित महागठबंधन के फोर बी का अर्थ, “बुआ, भतीजा, भाई, और बहन”। विपक्ष के गठबंधन में जिस किसी को शामिल होना है, हो जाए, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

बीजेपी अध्‍यक्ष राहुल गांधी को छोड़कर बाकी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार आई तो सोमवार को बहन जी, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को ममता दीदी, गुरुवार को शरद पवार, शुक्रवार को देवगौड़ा जी, शनिवार को स्टालिन देश के प्रधानमंत्री होंगे, जबकि रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। अमित शाह ने पीएम की बात करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ‘मजबूत’ भाजपा सरकार के गठन का संकल्प लेकर निकले हैं। जबकि महागठबंधन ‘मजबूर’ सरकार चाहता है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या विवाद पर बोले योगी, सुप्रीम कोर्ट हमें सौंप दे मामला, 24 घंटे में कर देंगे निपटारा

इस दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष ने अयोध्‍या मसले पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि राम जन्मभूमि का नाम लेने का आपको कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि आपने हमेशा से राम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाने का प्रयास किया है। राम मंदिर उसी स्थान पर, भव्य से भव्य और जल्द से जल्द बनेगा, इसके लिए भाजपा कटिबद्ध है और यह हमारा संकल्प है।

भाजपा ही कर सकती है दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का काम: योगी 

मौके पर उपस्थित सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह अयोध्या का क्षेत्र है और अयोध्या की उस विराटता को एक बार पुनः प्रस्तुत करने के लिए फैजाबाद को अयोध्या के रूप में प्रस्तुत करने और अयोध्या का गौरव देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का काम भाजपा ही कर सकती है। यही नहीं विकास की योजना का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं और समाज के प्रत्येक वर्गों तक बिना भेद-भाव पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विगत साढ़े चार वर्षों के दौरान जिस प्रतिबद्धता के साथ पहुंचाया, समय आ गया है जब हम पुनः लोकसभा चुनाव के इस महायुद्ध में विजय हासिल करें।

भारत के गौरव के लिए काम कर रही है मोदी सरकार: महेंद्र नाथ

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के कल्याण, जनता की सेवा, भारत की रक्षा,  दुनिया में भारत के गौरव के लिए काम कर रही है। उस सरकार में योगी सरकार केंद्र की योजनाओं में कदम से कदम मिलाकर साथ देते हुए यूपी सांस्कृतिक भूमि को देश और दुनिया में आगे बढ़ाते हुए लोककल्याण के कार्यों में लगी है।

खनन घोटाला खुलने पर सहमे हुए हैं भ्रष्टाचारी

बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा बसपा का सूपड़ा साफ कर दिया। उत्तर प्रदेश में सपा ने खनन घोटाला किया जिसकी सीबीआइ द्वारा जांच भी हो रही है, इस पर विपक्ष कहता है कि सीबीआइ जांच केंद्र की साजिश से हो रही है। खनन घोटाला खुलने पर भ्रष्टाचारी डरे सहमे हुए हैं। अखिलेश सरकार सैफई महोत्सव करवाती रही, जबकि योगी सरकार में कुंभ महोत्सव हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत वर्ष में यह सपा, बसपा, भाकपा, माकपा, त्रिणमुल यह विभिन्न प्रकार के तमाम दल मिलकर एक साथ हुए यह हम सब भाजपा के मुकाबले किस प्रकार से एकत्रित हो जायें। उन्होंने कहा कि भाजपा का परचम पूरे भारत में लहराने से आज सभी दल डरे हुए हैं।

इस अवसर पर अटल प्रदशर्नी का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अमित शाह ने किया। प्रदशर्नी में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। सम्मेलन का संचालन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने किया।

यह भी पढ़ें- गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने सहित योगी की कैबिनेट ने 14 प्रस्‍तावों पर लगाई मुहर

सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, सह प्रभारी गोवर्धन झड़ापिया, नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, सहित प्रदेश के मंत्री, आशुतोष टण्डन, ‘गोपाल’, ब्रजेश पाठक, मुकुट बिहारी वर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, रमापति शास्त्री, अनुपमा जायसवाल, स्वाति सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी, विनय कटियार, सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारियों सहित बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख, सेक्टर संयोजक व जिला पदाधिकारी सम्मलित हुए।