फिर विवादों में मिड-डे-मील, अब छात्रों के खाने में निकला मरा चूहा, नौ बच्‍चों की हालत खराब

मिड-डे-मील
मिड-डे-मील में निकला मरा चूहा।

आरयू वेब टीम। उत्‍तर प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील से जुड़ा विवाद का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। कभी बच्‍चों को नमक रोटी दिए जाने तो कभी एक लीटर दूध में बाल्‍टी भर पानी मिलाकर छात्रों को परोसे जाने का मामला सामने आ रहा है। वहीं अभी ये मामले पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुए थे कि मंगलवार को मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना ने इसे एक बार फिर देश की सुर्खियों में ला दिया है।

मुजफ्फरनगर के एक इंटर कॉलेज में मंगलवार दोपहर प्राथमिक कक्षा के छात्रों को दिए गए मिड-डे-मील में मरा चूहा निकला है। वहीं चूहे से संक्रमित खाना खाने से नौ छात्रों व एक शिक्षक की तबियत बिगड़ गयी। उल्‍टी व पेट दर्द की शिकायत पर उन्‍हें उपचार के लिए पास के एक अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां दवा इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- MHRD की रिपोर्ट पर बोलीं प्रियंका, भाजपा सरकार की नाक के नीचे हो रहा भ्रष्‍टाचार, प्रज्ञा के विवादित बयान पर भी PM से पूछा सवाल

मिली जानकारी के अनुसार पचेंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर कक्षा छह के छात्रों को मिड-डे मील दिया गया था। ये मिड-डे मील बांटने वाली संस्था युवा कल्याण सेवा समिति की ओर से दाल-चावल के रूप में सप्‍लाई किया गया था।

इस दौरान खाने में मरा हुआ चूहा निकलने से हड़कंप मच गया। अधिकतर छात्रों को मिड-डे-मील खाने से रोक दिया गया। हालांकि शिक्षक मन्नू कुमार समेत नौ बच्चों के खाना खाने के चलते उनकी हालत बिगड़ गयी। उल्‍टी व पेट दर्द की शिकायत पर शिक्षक समेत कक्षा छह के नौ छात्रों को पास के अस्‍पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- पत्रकार संगठनों ने योगी सरकार से कि पत्रकारों का उत्‍पीड़न रोकने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

इंटर कॉलेज व अस्‍पताल पहुंचकर शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियेां ने मामले की पड़ताल की। साथ ही खाद्य औषधि विभाग ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर जांच के लिए मिड-डे-मील केे सैंपल जब्त किए।

यह भी पढ़ें- पत्रकारों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा सरकार के गलत कामों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर अब अपराधिक मुकदमें दर्ज करा रही योगी सरकार

वहीं इस बारे में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि ‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक एनजीओ द्वारा भोजन की आपूर्ति की जा रही थी। हमने एनजीओ पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उसे ब्‍लैक लिस्‍टेड करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसके अलावा मामले की जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बच्‍चों को नहीं मिले स्‍वेटर, बाल्‍टी भर पानी में मिलाकर बांटा गया एक लीटर दूध