बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, सर्वेंद विक्रम को मिली संजय सिन्‍हा की जिम्‍मेदारी, सुत्‍ता सिंह व ललिता प्रदीप का भी तबादला

मानव संपदा पोर्टल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राज्‍यपाल अनंदीबेन पटेल की स्‍वीकृति के बाद बुधवार की रात उत्‍तर प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। अपर मुख्‍य सचिव रेणुका कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की जिम्‍मेदारी को बढ़ाते हुए अब शिक्षा निदेशक बेसिक के साथ-साथ राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का प्रभार भी अतिरिक्‍त रूप से सौंप दिया है। इससे पहले ये जिम्‍मेदारी संजय सिन्‍हा संभाल रहे थे। संजय सिन्‍हा को निदेशक साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्‍य भाषाएं बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- 25 IPS के बाद 17 IAS अफसरों का ट्रांसफर, इन दो मंडल व सात जिलों समेत शिक्षा विभाग में नए अधिकारियों को मिली तैनाती

इसके अलावा राज्‍य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्‍थान (सीमेट) के पद पर तैनात सुत्‍ता सिंह को प्रयागराज से लखनऊ तबादला करते हुए शासन ने अपर शिक्षा निदेशक बेसिक बनाया है।

वहीं अपर निदेशक सम्‍ब्‍द्ध कार्यालय राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ललित प्रदीप को अपर निदेशक उच्‍च अध्‍ययन शिक्षा संस्‍थान के साथ-साथ राज्‍य तकनीकी शैक्षिक संस्‍थान, राज्‍य शिक्षा संस्‍थान व आग्‍ल भाषा शिक्षण संस्‍थान प्रयागराज के अपर निदेशक की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग में सात अफसरों का तबादला, सुत्‍ता सिंह निलंबित, रूबी को मिला संजीव सिन्हा का चार्ज

सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह