यूपी के सरकारी स्‍कूलों में कराया जाएगा योगा, इन कामों की निगरानी के लिए उड़नदस्ता भी गठित, ऐसे करेगा काम

रेणुका कुमार
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिदिन योग एवं शारीरिक गतिविधियों तथा खेलकूद को आयोजित कराये जाने के लिए  बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देश जारी किए हैं।

मंगलवार को रेणुका कुमार ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए तथा उनकी अधिगम बढ़ोतरी के लिए रोज सुबह स्‍कूल में प्रार्थना के बाद 15 मिनट उन्‍हें योगा कराया जाएगा। साथ ही अन्तिम वादन में खेल-कूद गतिविधियां भी अब अनिवार्य रूप से  करायी जाएंगी। उन्होंने विद्यालय की दैनिक समय सारिणी में भी इन दोनों गतिविधियों को अनिवार्य रूप से शामिल किये जाने के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम तथा योग क्रियाकलापों के अभ्यास से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव होता है। बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहने की स्थिति में उनके शैक्षिक अधिगम स्तर में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों में उनकी अधिक सक्रियता बनी रहती है। भारत सरकार के ‘‘खेलो इंडिया’’ अभियान को व्यापक रूप से अमल करने के लिए भी यह कदम सार्थक होगा।

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा की योजनाओं का क्रियान्वित कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारु ढंग से क्रियान्वयन की सघन निगरानी के लिए मंडल स्तर पर चार सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार द्वारा सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एवं समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में भी आज आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देशन में…

उन्होंने बताया कि इस उड़नदस्ता में मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देशन में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण सदस्य होंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षक संगठनों के साथ बैठक कर उप मुख्‍यमंत्री ने जाना शिक्षकों की समस्‍याएं फिर अधिकारियों को दिए निर्देश

साथ ही उड़नदस्ता द्वारा प्राथमिक विद्यालयों, दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं एक कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। रेणुका कुमार के अनुसार उड़नदस्ता एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप के निरीक्षण सहित ब्लॉक संसाधन केंद्र और ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं का भी निरीक्षण करेगा।

महीने के प्रत्येक पक्ष में निरीक्षण करेगा दस्ता

रेणुका कुमार ने कहां कि उड़न दस्ता राज्य परियोजना कार्यालय से दिए गए निर्देशों के अनुसार हर महीने के प्रत्येक पक्ष में मंडल के किसी भी जनपद का निरीक्षण करेगा। जिसके बाद दस्ता से संबंधित मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा अपने सदस्यों के साथ किए गए निरीक्षण की आख्या संबंधित जनपद के जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समिति, शिक्षा निदेशक एवं उत्तर प्रदेश, राज्य परियोजना निदेशक तथा संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी प्रतिलिपि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन को भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षामंत्री की चेतावनी, अनियमितता मिलने पर होगी सख्‍त कार्रवाई, अध्‍यापकों की उपस्थिति जांचने के साथ ही दिए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पाई गई कमियों का निराकरण 15 दिन के अंदर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन द्वारा किया जाएगा। जिन कमियों का निराकरण जनपद स्तर से किया जाना है उन बिंदुओं पर संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही निर्धारित समय में कराई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उड़न दस्ता के द्वारा किए गए निरीक्षण में पाई गई कमियों का निर्धारित समय के अंदर निराकरण कराते हुए सम्यक आख्या जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समिति को तथा राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM के निर्देश पर हरकत में आया माध्यमिक शिक्षा विभाग 15 अक्‍टूबर तक शिक्षकों की इन समस्‍याओं को करेगा हल