LDA: नक्‍शा पास करने के लिए नगर नियोजक और जेई ने मांगे दस हजार, सचिव ने शुरू कराई जांच

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के आला अधिकारी लाख दावे करें, लेकिन उनके मातहतों की आदतें बदलती नजर नहीं आ रही है। घूसखोरी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कानपुर रोड योजना के सेक्‍टर जे निवासी एक आवंटी ने नगर नियोजक के साथ ही क्षेत्रिय जेई पर नक्‍शा पास करने के एवज में दस हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- LDA उपाध्‍यक्ष ने दिखाई हिम्‍मत भ्रष्ट बाबू को पुलिस को सौंपा, दर्ज कराई FIR

शिकायत के बाद सचिव ने दोनों आरोपितों से दो दिन में स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। साथ ही इस मामले में जोन दो के अधिशासी अभियंता को भी जांच के निर्देश दिए हैं।

यह है पूरा मामला

सी-103 सेक्‍टर जे कानपुर रोड योजना निवासी सुनील वर्मा ने सचिव जयशंकर दूबे से मिलकर आरोप लगाया कि वह अपना मकान तोड़वाकर एलडीए के मानकों के अनुसार दोबार बनवा रहें है। सारे कागजात सही होने के बाद भी पांच बार मिलने पर नगर नियोजक टीपी सिंह नक्‍शा नहीं पास कर रहे। काफी कहने पर उन्‍होंने क्षेत्रिय जेई एके शर्मा का नंबर देकर उनसे मिलने को कहा। अब नगर नियोजक के इशारे पर जेई दस हजार रुपए की मांग कर रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर सेटबैक छोड़ने को कहा जा रहा है, जबकि उसके मकान में सेटबैक छोड़ने का कोई नियम ही नहीं लागू होता।

बोले जिम्‍मेदार

आवंटी की समस्‍या हल करने के साथ ही अधिशासी अभियंता आरडी राय को मामले की जांच करने को कहा गया है। साथ ही नगर नियोजक और जेई से भी स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  जयशंकर दूबे, सचिव एलडीए

यह भी पढ़ें- RU इम्‍पैक्‍ट: LDA ने आधी रात में लगाया जनेश्‍वर पार्क में राष्‍ट्रीय ध्‍वज