RU इम्‍पैक्‍ट: LDA ने आधी रात में लगाया जनेश्‍वर पार्क में राष्‍ट्रीय ध्‍वज

राष्ट्रीय ध्वज
आज सुबह जनेश्वर पार्क में लहराता नजर आया राष्ट्रीय ध्वज।

आरयू इम्‍पैक्‍ट, 

लखनऊ। जनेश्‍वर मिश्र पार्क में दो दिन से खाली रहे पोल पर आखिरकार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज लगा दिया। शुक्रवार को राजधानी अपडेट के अखिलेश यादव के जनेश्‍वर पार्क पहुंचने से पहले एलडीए ने उतरवाया 207 फुट ऊंचा झंडा शीर्षक से न्‍यूज पोस्‍ट करने के बाद फास्‍ट हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बीती रात पार्क पहुंचकर झंडा लगवा दिया। झंडा लगाए जाने की जानकारी आज सुबह ही लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह ने खुद सोशल मीडिया के माध्‍यम से पत्रकारों को दी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के जनेश्‍वर पार्क पहुंचने से पहले एलडीए ने उतरवाया 207 फुट ऊंचा झंडा

कहां से आया झंडा किसी को नहीं जानकारी

बताते चले कि बुधवार को बारिश के चलते झंडा फटने के बाद एलडीए ने उसे उतरवा दिया था। शुक्रवार को पार्क में झंडा उतारे जाने की जानकारी मीडिया तक पहुंची तो पार्क से जुड़े अधिशासी अभियंता वीके शर्मा ने शाम को बताया था कि झंडा फट गया था जिसे उतारने के बाद नया झंडा मंगाया जा रहा है। हालांकि आज शुक्रवार की देर रात झंडा लगाए जाने की बात पूछी गई तो अधिशासी अभियंता का कहना था कि झंडा बीती रात में किसने लगाया इसकी जानकारी उन्‍हें नहीं है। वहीं दूसरे अफसर भी इस बारे में जवाब देने से बचते रहे।

राष्ट्रीय ध्वज
शुक्रवार की शाम इस हाल में था राष्ट्रीय ध्वज का पोल।

यह भी पढ़ें- खबर का असर, अब नहीं होंगे जनेश्वर पार्क की पार्किंग से वाहन चोरी, लगेगा टिकट

हड़बड़ी में की गड़बड़ी!

कल तक झंडा नहीं होने की बात कहने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और अफसर अब भले ही रातों रात झंडे के प्रकट होने की कहानी से पर्दा उठाने से बच रहे हो, लेकिन पार्क से जुड़े सूत्र बताते है कि बीती रात एलडीए ने उसी झंडे के फटे हिस्‍से को काटकर निकलवाने के बाद लगवा दिया है, जो पिछले दिनों बरसात के चलते फट गया था। दूसरी ओर इस बारे में कानून की जानकार नूतन ठाकुर का कहना है कि राष्‍ट्रीय ध्‍वज में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, ऐसा करना कानून गलत है।

यह भी पढ़ें- जांच के लिए जनेश्‍वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़