‘अमृत महोत्‍सव’ पर एलडीए का जनता को गिफ्ट, आज से 17 तक जनेश्‍वर-लोहिया व जॉगर्स समेत इन सभी पार्कों में मिलेगी फ्री इंट्री

पार्क में इंट्री फ्री

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश की आजादी के ‘अमृत महोत्‍सव’ को यादगार बनाने के लिए कुछ दिनों से लखनऊ विकास प्राधिकरण का पूरा अमला युद्ध स्‍तर पर लगा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को एलडीए ने लखनऊ वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

एलडीए ने आज से अगामी 17 अगस्‍त तक जनेश्‍वर मिश्र, राम मनोहर लोहिया व जॉगर्स समेत नए व पुराने लखनऊ में स्थित अपने सभी पार्कों में जनता के लिए इंट्री फ्री कर दी है। एलडीए उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी के इस फैसले से आजादी व छुट्टी के मौके पर विशेषकर पूरे परिवार व दोस्‍तों के साथ पार्कों में घूमने का मन बना रहे गरीब व मध्‍यम वर्गीय लोगों को खास राहत महसूस होगी।

यह भी पढ़ें- ‘स्‍वतंत्रता साप्‍ताह’ पर तिरंगा रोशनी से जगमग होंगे लखनऊ के प्रमुख पार्क-चौराहे, संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता व सेल्‍फी प्‍वाइंट के लिए भी एलडीए ने शुरू की तैयारी

बताते चलें कि वर्तमान में एलडीए गोमतीनगर स्थित जनेश्‍वर मिश्र, राम मनोहर लोहिया, बसंतकुंज में जॉगर्स पार्क के अलावा कानपुर रोड स्थित जोनल पार्क, स्‍मृति उपवन, वन स्‍थली, चारबाग स्थित पंडित दीन दयाल पार्क, पुराने लखनऊ के के के के गौतम बुद्धा पार्क,के गौतम बुद्धा पार्क, नीबू पार्क, बेगम हजरत महल व उदा देवी पार्क में प्रवेश  टिकट लेता है। अब 17 अगस्‍त तक इन सभी पार्कों में हर किसी को मुफ्त में प्रवेश मिलेगा, हालांकि वीसी का आदेश सामने आने में देर होने की वजह से आज इन पार्कों में इंट्री के लिए लोगों से टिकट की वसूली की जाती रही।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर-लोहिया समेत एलडीए के 26 पार्कों में अब नहीं होगा सफाई का ठेका, करोड़ों के टेंडर की असलियत सामने आने पर उपाध्‍यक्ष ने लिया बड़ा फैसला
एलडीए कर रहा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा। इसी क्रम में एलडीए भी शहरभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा। इनमें अमृत कार्निवल, तिरंगा रैली, नुक्कड़ नाटकों का मंचन, सांस्कृतिक संध्या व चित्रकला, निबंध लेखन, कविता तथा रंगोली प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- खबर का असर: जनेश्‍वर पार्क में 12 साल तक के बच्‍चों की इंट्री हुई फ्री, हटाया गया ठगी वाला बोर्ड, ठेकेदार के प्रति इंजीनियरों की दरियादिली भी आई सामने

उन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्र, लोहिया पार्क और 1090 चौराहे पर बैंड पार्टी व नुक्कड़ नाटक जैसे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनता आजादी के इस महापर्व को धूमधाम से मना सके, इसके लिए एलडीए उपाध्यक्ष ने सभी पार्कों में 12 से 17 अगस्त तक प्रवेश निःशुल्क कर दिया है। सभी लोग पार्कों में आकर वहां होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करके आजादी के जश्न का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एलडीए के सभी अफसर-कर्मियों को Whatsapp, Facebook, Twitter व Instagram की प्रोफाइल पर लगाना होगा तिरंगा, उपाध्यक्ष ने जारी किया आदेश