जागी उम्‍मीद: पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण कर एलडीए वीसी ने सालों से परेशान आवंटियों से जानीं समस्‍याएं, दिलाया भरोसा

पारिजात अपार्टमेंट
निरीक्षण के दौरान आवंटियों से समस्याएं जानते अक्षय त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कई सालों से एलडीए के बड़े अधिकारियों के कोरे आश्‍वासन व ठेकदार, इंजीनियरों की कारस्‍तानियों के चलते परेशानी झेल रहे पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियों का दर्द जानने शुक्रवार शाम एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी खुद अपनी टीम के साथ पारिजात पहुंचे। अपार्टमेंट के फ्लैट, कॉमन एरिया व पार्किंग समेत अन्‍य जगाहों का निरीक्षण करने के साथ ही आवंटियों से बातचीत कर उनकी समस्‍याएं जान वीसी ने जल्‍द ही उनके निस्‍तारण का भरोसा दिलाया। वीसी के सकरात्‍मक रवैय्ये को देखते हुए पारिजात के आवंटियों में उम्‍मीद जागी है कि लंबे अर्से बाद अब उनकी समस्‍याओं का एलडीए निस्‍तारण कर देगा। निरीक्षण के दौरान वीसी के साथ चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह, अधिशासी अभियंता अवनींद्र सिंह व एई दिवाकर त्रिपाठी समेत अन्‍य इंजीनियर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- कब्‍जे के लिए परेशान पारिजात के आवंटियों ने अब LDA उपाध्‍यक्ष से कि इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, लगाएं ये संगीन आरोप

समस्‍याएं सुनने के साथ ही अक्षय त्रिपाठी ने आवंटियों को बताया कि अपार्टमेंट में खुले डक्ट एरिया को बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अपार्टमेंट के बाहरी विकास कार्य और फ्लैटों के अंदर के कामों के लिए निविदाएं आमंत्रित कर कार्य पूरा कराया जाएगा। इसमें एस्टीमेट तैयार करके निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई 20 दिन के अंदर करा ली जाएगी। वीसी ने इंजीनियरों से कहा कि जिन फ्लैटों में कब्जा दिया जाना है, उनमें बचे काम तुरंत पूरे करा लिए जाएं। इसके अलावा अपार्टमेंट के कॉमन एरिया में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग

इस बीच आज आरडब्ल्यूए ने पार्किंग आवंटन का मुद्दा उठाया तो उपाध्यक्ष ने घोषणा की कि पार्किंग आवंटन की कार्रवाई आवंटियों की मांग और सहूलियत के अनुसार की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने बेसमेंट पार्किंग, वेस्ट कलेक्शन प्वाइंट, फ्लैट्स, पोर्टिको, कॉमन एरिया का हाल देखा और साथ पहुंची एलडीए के इंजीनियरों की टीम को सारे बिन्दु नोट कराकर आवंटियों की समस्‍याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट के आवंटियों ने एलडीए VC को गिनाईं समस्‍याएं, प्रमुखता से निस्‍तारण का RWA को मिला आश्‍वासन

आरडब्ल्यूए ने उपाध्यक्ष के समक्ष अपार्टमेंट में एक और वैकल्पिक व इमरजेंसी गेट बनवाने की भी मांग रखी। इस पर उपाध्यक्ष ने बस अड्डे से सटी अपार्टमेंट की बाउंड्रीवॉल की तरफ के हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

आवंटियों ने किया उपाध्‍यक्ष को सम्‍मानित

वहीं एलडीए वीसी की पहले से उत्‍साहित आवंटियों ने उन्‍हें सम्‍मानित भी किया। पारिजात वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह और सचिव समर विजय सिंह ने उपाध्यक्ष को बुके देकर स्‍वागत किया। साथ ही आवंटियों ने वीसी के आगमन पर विशेष आभार और हर्ष व्यक्‍त हुए उम्‍मीद जताई है कि उपाध्यक्ष के सकारात्मक विचार और सवेदनशीलता से अपार्टमेंट के बाकी के काम जल्‍द ही पूरे हो जाएंगे।