फर्जी रजिस्ट्री कर भूखंड हड़पने के मामलों में LDA ने दो वांटेड बाबूओं समेत नौ के खिलाफ दर्ज कराया चार मुकदमा, ऐसे खुला था मामला

एलडीए

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में भूखंडों के फर्जीवाड़ों के खुलने का दौर जारी है। प्रियदर्शिनी योजना के 1250 वर्ग फिट के चार प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री कर हड़पने के मामले में शुक्रवार रात एलडीए ने अपने दो बाबूओं समेत नौ लोगों के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में कुल चार मुकदमें दर्ज कराए हैं। आज जिन दो नटवरलाल बाबूओं के खिलाफ एफआइआर कराई गयी है वह पहले से भी प्‍लॉट घोटालों के मामलों में गोमतीनगर कोतवाली से वांटेड चल रहें हैं।

बताते चलें कि प्रियदर्शिनी योजना के सेक्टर सी स्थित प्लॉट संख्या 1/55, 1/56, 1/69 व 1/70 के हाइटेंशन लाइन की जद में होने की वजह से एलडीए ने आज तक किसी को आवंटित नहीं किया है। महीनों पहले हाइटेंशन लाइन हटने के बाद भी एलडीए अपने प्लॉट की सुध तो नहीं ले सका, लेकिन जालसाजों की निगांह उनपर पड़ गयी और चारों पर कब्जा करने के साथ ही न सिर्फ उनकी फर्जी रजिस्ट्री करा ली, बल्कि चार में से तीन प्लॉट बेच भी डाले।

इस काम में उनकी सहायता एलडीए के ही बाबूओं ने करते हुए तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के चारों प्लॉट को लविप्रा के ऑनलाइन रिकॉर्ड में अपनी कंप्यूटर आइडी के जरिए जालसाजों के नाम दर्ज कर दिया था।

इतना कुछ होने के बाद भी एलडीए के जिम्‍मेदार अफसर भले ही सोते रहें, लेकिन जालसाजों ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कुछ महीने पहले ही भूखंड संख्‍या 1/56 का नक्‍शा भी एलडीए से ही पास कराते हुए निर्माण भी शुरू कर दिया था। पिछले महीने इसकी शिकायत एलडीए सचिव से की गयी, जिसके बाद जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक कर चार प्‍लॉटों में फर्जीवाड़े का खुलासा होता चला गया।

यह भी पढ़ें- एलडीए के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री मामले में दो गिरफ्तार, मास्टरमाइंड बाबू समेत तीन की गोमतीनगर पुलिस को तलाश

जांच में पता चला कि प्‍लॉट संख्‍या 1/55 को फर्जी रजिस्‍ट्री के जरिए राजेश कुमार तिवारी ने अजय कुमार गुप्ता  को फरवरी 2020 में, 1/56 को अमर सिंह ने नवंबर 2020 में देवेश नारायण त्रिपाठी को, जबकि 1/69 को धनश्याम कुमार वर्मा ने रामायण प्रसाद यादव को सितंबर 2020 में ही बेच दिया था। इसके अलावा भूखंड संख्‍या 1/70 को रधुराज सिंह ने अपने नाम करा लिया था। तीन प्‍लॉटों पर फर्जी मालिक ने बाउंड्री वॉल भी उठा ली थी, जबकि चौथे पर निर्माण कार्य चल रहा था। एलडीए ने चारों प्‍लॉटों को अपने कब्‍जे में लेते हुए वीसी के निर्देश पर भूखंड का नक्‍शा कैंसिल कर आज अनुभाग अधिकारी अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

तीन प्‍लॉट में श्रीकृष्‍ण तो एक में सामने आया अजय वर्मा का नाम

एलडीए की शुरूआती जांच में सामने आया है कि प्‍लॉट संख्‍या 1/55, 1/69 व 1/70 को बीती 31 फरवरी में रिटायर हुए श्रीकृष्‍णा की कंप्‍यूटर आइडी से एलडीए के रिकॉर्ड में फर्जी मालिकों के नाम चढ़ाए गए हैं। यह काम पिछले साल मार्च से मई के बीच अंजाम दिया गया। इससे पहले जनवरी 2018 में अजय प्रताप वर्मा की आइडी से प्‍लॉट संख्‍या 1/56 पर एलडीए के रिकॉर्ड में अमर सिंह का नाम दर्ज किया गया। इसी को आधार बनाते हुए आज एलडीए ने श्रीकृष्‍ण पर तीन, जबकि अजय वर्मा पर एक मुकदमा कराया है।

इनके खिलाफ हुई एफआइआर-

प्‍लॉटों की फर्जी तरीके से खरीद-बेच में शामिल अमर सिंह, देवेश नारायण त्रिपाठी, राजेश कुमार तिवारी, अजय कुमार गुप्‍ता, धनश्‍याम वर्मा, नारायण प्रसाद यादव व रधुराज सिंह के अलावा एलडीए के बाबू श्रीकृष्‍ण व अजय प्रताप वर्मा के खिलाफ आइपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत एफआइआर की गयी है।

यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में फर्जी रजिस्ट्री कर जालसाजों ने हड़पे थे करोड़ों के तीन प्लॉट, छह के खिलाफ मुकदमा, शक के घेरे में LDA के अफसर-कर्मी भी

इसी साल फरवरी में एलडीए से रिटायर हुए श्रीकृष्‍ण के खिलाफ एलडीए ने बीते नौ अगस्‍त को भी विक्रांत खंड स्थित भूखंड संख्या 2/1-बी की फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा अजय प्रताप वर्मा पर पिछले साल आठ नवंबर को वास्‍तु खंड स्थित छह प्‍लॉटों में फर्जीवाड़ा करने के मामले में एफआइ कराई थी। पुलिस एलडीए को करोड़ों का चूना लगाने वाले दोनों ही नटवरलाल बाबूओें को तलाश करने का दावा कर रही है।


एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि प्रियदर्शिनी योजना के चारों प्‍लॉटों में धोखाधड़ी के मामले में गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा करा दिया गया है। पुलिस के अलावा एलडीए भी अपने स्‍तर से जांच कर आगे की कार्रवाई कर रहा है।

वहीं इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर केके तिवारी का कहना है कि आज चार मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही एलडीए के बाबूओं समेत मुकदमें में वांछित चल रहे सभी आरोपितों की तलाश कर रही है।