कार्यभार ग्रहण कर बोले एलडीए सचिव, नहीं सुधरने वालों पर होगी कार्रवाई

मंगला प्रसाद सिंह
कार्यभार ग्रहण करते एलडीए के नवागत सचिव मंगला प्रसाद सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अर्से से राजधानी के बदनाम विभागों में शुमार लखनऊ विकास प्राधिकरण की छवि आने वाले समय में न सिर्फ बदली हुई नजर आएगी, बल्कि जनता के काम भी विभाग में तेजी से होते हुए दिखाई दे सकते हैं। तेज-तर्रार अफसरों में गिने जाने वाले 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार शाम एलडीए सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुछ ऐसे ही संकेत दिए है। उन्‍होंने अपनी कार्यशैली सही रखने का दावा करते हुए नहीं सुधरने वाले मातहतों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।

गलत करने वाले निश्चित रूप से होंगे परेशान

एलडीए की छवि बिगाड़ने वाले अधिकारी, कर्मचारी व इंजीनियरों की लापरवाही और भ्रष्‍टचार की बात पर मंगला प्रसाद सिंह ने बेबाकी से स्‍वीकार किया कि अगर हम अपनी कार्यशौली सही रखेंगे तो सवाल ही नहीं उठता कि सामने वाले कुछ गलत कर ले या फिर करा लें। ऐसे में वह भी सुधर जाएंगे। इसके बाद भी जो नहीं सुधरेगा उसे निश्चित रूप से दंड दिया जाएगा। हमारा मातहतों को एक मात्र यही संदेश रहेगा कि सही से काम करिये, सही से रहिये। सही काम करने वाले को कोई दिक्‍कत नहीं होगी, लेकिन नियम विरूद्ध काम करने वाले को निश्चित रूप से परेशान होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किया दो IAS समेत पांच PCS अफसरों का तबादला, देखें किसी कहां मिली तैनाती

कहीं नही रूकेंगी फाइलें

फाइलें रोककर लोगों को एलडीए में दौड़ाने वाली कार्यशौली पर नवागत सचिव ने कहा कि फाइलें कही नहीं रूकेंगी इसकी शुरूआत मैं खुद अपने कार्यालय से करूंगा। फाइलें नियमों के अनुसार होने लायक है तो ठीक, नहीं होने लायक है तो उसे रिजेक्‍ट कर दिया जाए। एक, दो दिन की कोई बात नहीं है, लेकिन अनावश्‍यक रूप से फाइलों को रोकने का कोई मतलब नहीं हैं।

जनहित के मुताबिक होगी अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यशौली

मंगला प्रसाद ने कहा कि हम यहां जनता के लिए बैठे हैं। इसलिए हर किसी को जनता की बात सुननी होगी। कार्यशौली में सुधार करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी कार्यशौली जनहित के अनुसार ही रखनी होगी। जनता को दौड़ाने का किसी को मौका नहीं दिया जाएग। काम होने लायक होगा तो होगा, नहीं तो जनता को विनम्रता से मना कर दिया जाएगा।

वहीं प्राथमिकताओं के बारे में नवागत सचिव ने कहा कि एलडीए की वर्तमान में चल रही योजनाओं को पूरा कराने के साथ ही समय पर शासन के नए व पुराने आदेशों को पालन कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। इसके अलावा वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देश पर जो भी जनहित में बेहतर हो सकेगा उस काम को किया जाएगा।

बड़े अवैध निर्माण को छोड़ना भी गलत

समय-समय पर एलडीए की फजीहत कराने वाले अवैध निर्माण के मसले पर नवागत सचिव बोले कि मेरा मानना है कि अवैध निर्माण के बारे में देर-सवेर सबको पता चल ही जाता है और इंजीनियर नहीं सुनते है तो सूचनाएं हम लोगों तक आने लगती है। हम सूचनाओं पर कार्रवाई करा लेंगे तो अवैध निर्माण काबू मे आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार पर LDA VC की मातहतों को चेतावनी, पकड़े गए तो बख्‍शे नहीं जाओगे

वाराणसी विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर रहते हुए अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले नवागत सचिव ने बेबाकी से दावा किया कि अवैध निर्माण पर होता क्‍या है कि हमने बड़ों को छोड़ दिया और छोटों पर कार्रवाई कर दी तो यह भी गलत है। ऐसा नहीं चलेगा अवैध निर्माण, सिर्फ अवैध निर्माण होता है सब पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं घरों के कॉर्मिशयल इस्‍तेमाल पर भी एक्‍ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ही अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाले मातहतों को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- सीधे अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जगह एलडीए ने लेसा से कहा न दें कॉमर्शियल कनेक्‍शन

बताते चलें कि एलडीए सचिव का पदभार ग्रहण करने से पहले मंगला प्रसाद सिंह राजधानी में ही अपर आयुक्त, परिवहन के पद पर तैनात थे। जबकि मूल रूप से मंगला प्रसाद सुल्‍तानपुर के रहने वाले है। प्राधिकरण के रूप में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव के पद पर भी काम करने का अच्‍छा-खासा अनुभव इनके पास है। जिसका एलडीए में फायदा मिलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा नवागत सचिव एडीएम सिटी वाराणसी, सिटी मजिस्‍ट्रेट मेरठ समेत अन्‍य महत्‍वपूर्ण पदों पर तैनात रहें हैं।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राज्‍य मंत्री ने कहा एलडीए को हल करना ही होगा जनता की समस्‍या