योगी सरकार ने किया दो IAS समेत पांच PCS अफसरों का तबादला, देखें किसी कहां मिली तैनाती

तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार की शाम जनहित का हवाला देते हुए दो आईएएस अफसरों के साथ ही पांच पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। तबादलों की लिस्‍ट में फर्रुखाबाद और अमेठी के मुख्‍य विकास अधिकारी के नामों के अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव समेत अन्‍य चार पीसीएस रैंक के अधिकारियों के नाम हैं।

सीएम सचिवालय में अफसरों की संख्‍या बढ़कर हो गई आठ

शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अविनाश कुमार को अब मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की कुर्सी सौंपी गयी है। अविनाश कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है। अब इनकी नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। वहीं अमेठी की सीडीओ अपूर्वा दुबे को अब फर्रुखाबाद का नया मुख्य विकास अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। अपूर्वा भी 2013 बैच की ही आईएएस अधिकारी हैं।

ये अधिकारी हैं पहले से तैनात

सीएम सचिवालय में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व सचिव मुख्यमंत्री मृत्युंजय कुमार नारायण के अलावा विशेष सचिव मुख्यमंत्री के पद पर आईएएस अधिकारी रिग्जियान सैंफिल, डा. आदर्श सिंह व नीतीश कुमार, भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी अमित सिंह और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी शुभ्रांत सिंह पहले से तैनात हैं।

एमपी सिंह को एलडीए सचिव पद की कमान, मिलनसार जय शंकर दुबे को भेजा गया मेरठ

जबकि पीसीएस अफसरों में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पद की जिम्‍मेदारी मंगला प्रसाद सिंह को सौंपी गयी है। मगला प्रसाद इससे पहले लखनऊ में ही परिवहन विभाग में अपर आयुक्‍त (प्रशासन) के पद पर तैनात थे। वहीं एलडीए सचिव जयशंकर दूबे को अब अपर आयुक्‍त मेरठ मंडल के पद पर भेजा गया है। एलडीए के विश्‍वस्‍त सूत्र बताते हैं कि मिलनसार छवि के जय शंकर दुबे की एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह से ट्यूनिंग नहीं हो पा रही थी।

यह भी पढ़ें- 74 IAS अफसरों का तबादला, योगी के प्रमुख सचिव बनें गोयल, कई जिलों के DM भी बदलें

इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव राहुल सिंह को अमेठी का नया सीडीओ बनाया गया है। उप संचालक चकबंदी मुख्यालय लखनऊ में कार्यरत ऋतु सुहास को नगर निगम इलाहाबाद के अपर नगर आयुक्त पद की कुर्सी मिली है।

बताते चलें कि ऋतु इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई की पत्नी हैं। सुहास एलवाई को कुछ समय पहले ही इलाहाबाद के डीएम पद पर तैनाती दी गई थी। इसके अलावा नगर निगम इलाहाबाद में अपर नगर आयुक्त त्रिलोकी सिंह को उप संचालक चकबंदी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें- निगेटिव निकली IAS अनुराग तिवारी की विसरा रिपोर्ट!