अखिलेश ने कहा नफरत फैलाने और झाड़ू लगाने के अलावा कुछ नहीं करती भाजपा

नफरत फैलाने
सपा के दो नए सदस्यों व राजेंद्र चौधरी और माता प्रसाद के साथ अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश मुख्‍यालय पर प्रेसवार्ता कर बसपा नेता समेत अन्‍य को सपा ज्‍वॉइन कराने के साथ ही भाजपा और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने सीधे तौर पर कहा कि भाजपा से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि उसका काम सिर्फ नफरत फैलाना और लोगों का ध्‍यान बंटाना है।

बीजेपी के स्‍वच्‍छता अभियान को निशाना बनाते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि जनता का ध्यान बंटाने के लिए कभी योगी सरकार झाडू उठा लेती हैं, तो कभी नए दस्‍ताने और मास्क पहन लेते हैं। साथ ही उनका यही काम है कि नफरत फैलाओ, झगड़ा लगाओ, दूसरों को अपमानित करो।’

पिछली बातों का जिक्र करते हुए पत्रकारों से पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भाजपा दूसरों पर आरोप लगाती है, लेकिन अब पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का राज है। बड़े शहरों में सबसे ज्यादा मेयर भाजपा के हैं, लेकिन पिछले दस-पंद्रह साल में कूड़ा नहीं हटा। आज एक बार फिर अखिलेश यादव ने अफीम का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा झाड़ू लगाने और झगड़ा कराने के बाद कभी जेब से ओपियम निकाल कर जनता को सुंधा देती है।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश ने अपील के साथ जनता से पूछा ये बड़ा सवाल

प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि आलू किसानों को कोई पूछने वाला नहीं है। गन्ना किसानों के बकाये का पूरा भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद की जाये। वहीं अखिलेश ने चैलेंज देते हुए कहा कि सपा सरकार ने 23 महीने में एक्सप्रेस-वे बना कर तैयार कर दिया था। अब मौजूदा सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण शीघ्रता से कराये। यह सरकार की जिम्मेदारी भी है। केंद्र से पैसा मिल जायेगा। नीति आयोग भी सहयोग कर रहा है। वो (भाजपा) कह रहे थे कि हम बनारस को जोड़ देंगे। अयोध्या को जोड़ना चाहते थे, लेकिन कम से कम शुरु तो करें।

इसके साथ ही बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि गठबंधन हो और कोई रास्ता निकले। हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है। हम रिश्ता ठीक करने में सबसे आगे रहते हैं।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव की बैठक में बोले अखिलेश सपा की उपलब्धियों को घर-घर पहुचाएं कार्यकर्ता

वहीं अखिलेश यादव ने बसपा के आगरा जोनल इंचार्ज व सिकंदरा राऊ विधानसभा से बसपा प्रत्‍याशी रहें ओम प्रकाश बघेल का सपा की सदस्‍यता दिलाई। इसके अलावा राजनीति शास्त्र, धर्म व सुरक्षा विषयों के जानकार प्रोफेसर अली खान ने भी सपा ज्‍वाइन की। अखिलेश यादव ने इन लोगों का पार्टी में स्‍वागत किया।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रोफेसर अली खान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इतिहास में डॉक्‍टरेट और वर्तमान में अशोका यूनिवर्सिटी, हरियाणा में पॉलिटिकल साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। प्रोफेसर खान ने सेंटर ऑफ साउथ एशियन स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, यूके में भी शिक्षण कार्य किया है। प्रेसवार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, एसआरएस यादव, डॉ. मधु गुप्ता, अरविन्द कुमार सिंह समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहें

यह भी पढ़ें- बीजेपी के संकल्‍प पत्र पर अखिलेश का निशाना, कहा जारी किया है ‘छल पत्र’