योगी सरकार का बजट दिशाहीन, “किसान, युवा व महिलाओं को किया निराश”: अखिलेश

तानाशाही को बढ़ावा
मीडिया से बात करते अखिलेश यादव साथ में अन्‍य। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को विधानसभा में करीब 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया है, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार के इस बजट की आलोचना की है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि “ये बजट दिशाहीन दिखाई देता है। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ये सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी नहीं बना पाएगी। यहां इज यफ डूइंग क्राइम है, इज ऑफ डूइंग मुकदमा है। राज्य में गाने पर मुकदमा हो रहा है।

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना के लिए योगी सरकार में बजट कुछ नहीं है। इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है। इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है। इस बजट में मुझे नहीं लगता कि किसी भी औद्योगिक नीति के तहत उत्तर प्रदेश में निवेश आ पाएगा। अगर कोई ऐसे इंतजाम हो तो सरकार बताए।”

नेता विरोधी दल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने किसानों और गांव को निराश किया और अब राज्य सरकार बजट में भी किसानों और गांव के लिए कुछ नहीं है। सरकार बताएं क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? क्या किसानों को उनकी फसलों की सही कीमत मिल रही है? डीजल की महंगाई से आवागमन ही नहीं महंगा होता बल्कि सड़क, अस्पताल के निर्माण से लेकर खेती किसानी के कार्य भी प्रभावित हो जाते हैं।

इस दौरान अखिलेश यादव ने पिछला बजट खर्च नहीं होने पर कहा, “विकास के लिए बजट से अधिक दूरदृष्टि और इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है, जिसका अभाव भाजपाई राजनीति में हमेशा से रहा है, इसीलिए उप्र के कई विभाग बीते साल के आबंटित बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाए।”

यह भी पढ़ें- 6.90 लाख करोड़ का बजट 2023 पेश कर वित्‍त मंत्री ने कहा, देश की GDP में यूपी का अहम योगदान

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष का बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई। अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया गया है वित्तीय वर्ष 2023-24 के इस बजट के प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

यही पढ़ें- CM योगी ने कहा, आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ये बजट