सपा ने जारी की MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे मिला कहां से टिकट

यूपी विधानसभा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। विधानसभा चुनाव के बाद अब यूपी में विधान परिषद चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने टिकट का वितरण शुरू कर दिया है। बुधवार को सपा ने एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। सपा ने लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद आज कलेक्टरेट के कमरा नंबर 46 में तहसील पुरवा उन्नाव से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी से राजेश यादव, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश कुमार, पीलीभीत शाहजहांपुर से अमित यादव, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव और आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव को टिकट दिया है। वहीं गोरखपुर महाराजगंज से रजनीश यादव, झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह, बस्ती से सिद्धार्थनगर से संतोष यादव, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, फैजाबाद से हीरालाल यादव, आजमगढ़ मऊ से राकेश कुमार यादव को टिकट और रामपुर बरेली से मशकूर अहमद को टिकट दिया है।

वहीं मंगलवार को सपा प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र और देवरिया-कुशीनगर के प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र वासुदेव यादव को जबकि, देवरिया-कुशीनगर से डॉ. कफील खान को टिकट दिया है। गौरतलब है कि डॉ. खान बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में ऑक्सीजन कांड को लेकर चर्चा में आए थे।

विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव दो चरण में संपन्न होंगे। यूपी में स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं।इसमें एटा, मथुरा-मैनपुरी सीट से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं, इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का सिलेक्शन होता है। पहले चरण की 30 सीट के लिए नामांकन 15 से 19 मार्च तक होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 और नाम वापसी 23 मार्च को होगी। नौ अप्रैल को वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या ने उठाएं EVM पर सवाल, बैलेट पेपर की वोटिंग में सपा ने जीती 304 सीटें, हुआ है बड़ा खेल

वहीं दूसरे चरण में छह सीट के लिए चुनाव होगा, जिसके नामांकन 22 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे। 23 मार्च तक जांच और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना होगी। सभी सीटों पर एक साथ नौ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को गिनती की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा पर निशाना, सत्‍ताधारी याद रखें, छल से नहीं मिलता बल