अखिलेश का दावा, “लगातार बढ़ रहा अपराध, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी, योगी सरकार कंट्रोल कर रही न्‍यूज”

न्‍यूज कंट्रोल
वाराणसी में सपाईयों ने कुछ इस अंदाज में किया अखिलेश का स्‍वागत।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्‍तर प्रदेश में लगातार अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ती जा रही। कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है, लेकिन योगी सरकार अपराध की जगह न्‍यूज कंट्रोल कर रही है।

आज वाराणसी दौरे पर पहुंचे अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में बहन-बेटियों के साथ आपराधिक घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। महंगाई बढ़ती गयी। खेती का लागत मूल्य बढ़ गया। किसानों को फसलों की कीमत नहीं मिली।

युवा काम की तलाश में युद्धग्रस्त देश जाने को मजबूर

वहीं बेरोजगारी पर सपा सुप्रीमो ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को नौकरियां नहीं दी। जिनकी नौकरियां थी उसे छीन लिया। बेरोजगारी की स्थिति भयावह है। मजबूर होकर यूपी का युवा काम की तलाश में युद्धग्रस्त देश इजराइल जाने के लिए आज मजबूर है।

यह भी पढ़ें- यूपी में INDIA मजबूत, अखिलेश ने कहा, 11 सीटों से हो रही कांग्रेस के साथ गठबंधन की शुरुआत

अखिलेश ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो लोग ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की बात करते हैं, उन्होंने नौजवानों को डिलीवरी ब्यॉय बना दिया है। क्या भाजपा सरकार के पास नौजवानों के लिए यही रोजगार है। सच तो यह है कि भाजपा के पास महंगाई, बेरोजगारी पर कोई जवाब नहीं है।

वाराणसी में अस्‍सी स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के आवास पर पहुंचे अखिलेश ने उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार से संवेदना व्यक्त की।

इसके अलावा आज सपा सुप्रीमो ने पूर्व विधायक पूनम सोनकर के पुत्र व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल के पुत्र के विवाह में सम्मिलित हुए और वर वधू को आशीर्वाद दिया।