सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाकर योगी सरकार ने दिया संकीर्ण मानसिकता का परिचय: रालोद

सर्वदलीय बैठक

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना को लेकर राजभवन के गांधी सभागार में राज्यपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं करने पर सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल ने प्रतिक्रिया दी है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी महामारी के संबंध में आहूत की गई बैठक में भी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को आमंत्रित न करके संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है।

रालोद प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि वर्तमान में दैवीय आपदा से निपटने में सभी दलों के विचार लेकर रणनीति बनाई जानी चाहिए तथा ये ध्यान रखना चाहिए कि किसी के विचार भी मूल्यवान हो सकते हैं। मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश में अनेक छोटे-छोटे दल हैं, जो महामारी से लड़ने में सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार को भी अपने अंदर झांकना होगा और अपनी नाकामियां सुनने के लिए तैयार रहना होगा।

यह भी पढें- UP में कोरोना का कहर, एक दिन में 12,787 नए संक्रमित, अकेले लखनऊ में आंकड़ा पहुंचा चार हजार के पार, 23 की मौत

वहीं योगी सरकार पर हमला बोलते हुए डॉ. मसूद ने कहा कि विगत 15 दिनों से प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भयावह स्थिति की ओर जा रही और प्रदेश के मुख्यमंत्री बंगाल, असम और तमिलनाडु में चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं, यह भी सोचने का विषय है। कोरोना से लडा़ई क्या इसी प्रकार लडी़ जाएगी।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी को अपनी भूमिका निभाने का राग अलापने वाले बाबा जी स्वयं अपनी भूमिका भूल गए हैं तथा विपक्ष से अपनी आलोचना न तो सुनना चाहते हैं और न ही आत्म मंथन करना चाहते हैं। केवल अनावश्यक घमंड में चूर रहने से प्रदेश का कल्याण सम्भव नहीं है।

यह भी पढें- वैक्‍सीन की दोनों डोज के बाद भी UP के DG हेल्‍थ व मेदांता लखनऊ के निदेशक समेत कई हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण ने फिर ली 31 की जान