गंगा आरती और ताजमहल जैसे मुद्दे उठाकर भाजपा फिर करना चाहती है वोटों का ध्रुवीकरण: डॉ. मसूद

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल ने आज भाजपा पर वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। आरएलडी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने अपने एक बयान में कहा कि बीजेपी स्थानीय निकाय चुनाव में भी वोटो का ध्रुवीकरण करने की नीयत से कार्य कर रही है, क्योंकि वह और उसके नेता धर्म के चंगुल से बाहर निकलकर देश समाज और जनता की दशा के विषय में सोच नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनका गंगा आरती, सरयू आरती और ताजमहल जैसे प्रकरण चलाना इस बात का संकेत करता है कि जनता का ध्यान असली मुददों से हटाकर केवल धर्म की गंगा में डुबकी लगवाने जैसा होगा।

यह भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार के बाद योगी ने लगाई गेट पर झाड़ू

वहीं आरएलडी के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेन्‍द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और भाजपा के एकमात्र स्टार प्रचारक नेता हिमांचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव को ध्यान में रखकर अक्षरधाम मन्दिर की सिल्वर जुबिली मनाने का ढोंग कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि ईश्‍वर के नाम का जाप और उसका स्मरण आंतरिक मन से एवं शान्ति के साथ संपन्‍न किया जाता है और उसका प्रचार प्रसार नहीं होता। प्रदेश प्रवक्‍ता ने तर्क देते हुए कहा कि बड़े-बड़े योगी-ऋषि हिमालय की कन्द्राओं में वर्षो से भजन कर रहे हैं, समाधी लगाए हुए हैं परन्तु अपना प्रचार नहीं करते।

यह भी पढ़ें- मदरसों में राष्‍ट्रगान को RLD प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया योगी सरकार का तुगलकी फरमान

सुरेन्‍द्र नाथ ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के इन ध्रुवीकरण की योजनाओं को सफल नहीं होने देगी, क्योंकि इन स्थानीय चुनाव में जिस प्रत्‍याशी से उसके क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण सम्भव होगा उसी को वोट करेगी। समाज का प्रबुद्व वर्ग भी इसी विचारधारा में भरोसा करता है कि जिस प्रत्‍याशी में कार्यक्षमता अधिक होगी उसी के द्वारा इलाके का विकास सम्भव होगा।

यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्‍य तो हल करें योगी आदित्‍यनाथ: RLD