बीजेपी ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट, जानें किसी कहां से मिला टिकट

निकाय चुनाव
डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लंबी मंत्रणा और विरोध के बाद शनिवार रात भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेयर प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने पहले चरण के नगर निगम चुनाव के लिए गोरखपुर समेत पांच मेयर पद के उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

 यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले महेंद्र पाण्‍डेय 95 प्रतिशत से अधिक टिकट भाजपा कार्यकार्ताओं को दिए जाएंगे

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश निकाय निर्वाचन प्रभारी जेपीएस राठौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्‍यक्ष ने गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, मेरठ और आगरा के महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम सर्व सहमति से फाइनल किए है।

प्रदेश उपाध्‍यक्ष के अनुसार गोरखपुर से सीताराम जायसवाल, अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय, कानपुर से प्रमिला पाण्डेय, मेरठ से कान्ता कर्दम और आगरा से नवीन जैन को महापौर पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गये।

 यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव जीतने के लिए भाजपा करेगी कार्यकर्ता सम्‍मेलन, भाग लेंगे CM

भाजपा ने जहां पांच मेयर प्रत्‍याशियों के नाम घोषित कर दिए। वहीं राजधानी से मेयर प्रत्‍या‍शी के रूम में संयुक्‍ता भाटिया का नाम सबसे आगे चल रहा था। समझा जा रहा है कि आज देर रात या फिर कल बीजेपी इसका ऐलान कर सकती है। वहीं दूसरी ओर आज मेयर प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी करने से पहले बीजेपी ने बक्‍शी का तालाब, महोना और इटौंजा नगर पंचायत वार्डों के सभासद उम्मीदवारों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- योगीराज में अब फ्री में नहीं मिलेगी जेएम पार्क में एंट्री, एलडीए ने शुरू की तैयारी!