काल भैरव के दर्शन व कार्यकर्ताओं के संबोधन के बाद पीएम ने वाराणसी में दाखिल किया नामांकन

मोदी ने नामांकन
नामांकन दाखिल करते नरेंद्र मोदी।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मेादी के एक बार फिर नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की सुबह काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के साथ ही कैंटोमेंट स्थित होटल डी पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं को गर्मजोशी के साथ संबोधित किया।

काशी जीतने का काम कल ही हो चुका पूरा

अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि काशी जीतने का काम कल ही पूरा हो चुका है, अब हमें पोलिंग बूथ जीतना है। मोदी हारे या जीते वो गंगा मैया देख लेगी, लेकिन मेरे बूथ का कार्यकर्ता नहीं हारना चाहिए। हमारा लक्ष्य पोलिंग बूथ जीतना होना चाहिए। मुझे हर पोलिंग बूथ जीतना है। श्रीकृष्ण ने जैसे गोवर्धन उठाया था, आपके प्रयास से हमें 21वीं सदी में भारत मां को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

मतदान के सारे रिकॉर्ड हम देंगे तोड़ 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस चुनाव में हमें कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ने हैं। मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र जीतना चाहिए। रिकॉर्ड ये तोड़ना है कि अब तक बनारस में, उत्तर प्रदेश में जितना पोलिंग हुआ है, उससे कहीं ज्यादा वोटिंग हो। दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के सारे रिकॉर्ड हम तोड़ देंगे।

मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का मिला है सौभाग्य

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें आपके पसीने की महक आ रही थी। मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं, मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है। पीएम ने कहा कि आज देश में लोग खुद कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार। इस बार पॉलिटकल पंडितों को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, ये इतिहास में पहला मौका है जब इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है।

भाजपा के दिग्‍गज नेताओं के अलावा नामांकन…

वहीं आज नामांकन के दौरान भाजपा के दिग्‍गज नेताओं के अलावा नामांकन जुलूस में जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- काशी: मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पीएम ने कहा बनारस के फक्कड़पन में रम गया ये फकीर