रैली में सांड़ घुसने पर अखिलेश ने योगी सरकार पर ऐसे ली चुटकी

सांड़
पुलिसवाले को घायल करता सांड़।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उनके इस निशाने पर खासकर योगी सरकार रही। सीएम योगी पर तंज सकते हुए अखिलेश ने कहा कि आजकल आप देख रहे हैं कि किस तरह आवारा सांड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?’’

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने गुरुवार की रैली में अचानक एक सांड़ के आ जाने का जिक्र करते हुए आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से फोटो पोस्‍ट करने के साथ ही ट्वीट कर कहा ‘विकास’ पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि किस तरह आवारा सांड़ों का गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है।

इस दौरान योगी सरकार पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा, कल रैली में एक सांड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला। जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, अखिलेश ने काफिला रुकवाकर की घायलों की सहायता, आवारा पशुओं को हटाने की मांग भी उठायी

वहीं एक एक अन्य टवीट में अखिलेश यादव ने कहा, 21 महीनों में हमने एक्सप्रेस-वे बनाया था, लेकिन पिछले दो सालों में जनता पांच करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है, अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड़ को घुसने से नहीं रोक पा रही है तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा, यह बस वही जानते होंगे।

ये था पूरा मामला-

बता दें कि कन्नौज में गुरुवार को महागठबंधन का संयुक्‍त रैली के दौरान एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया। रैली में अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे। इस बीच सभा में एक सांड़ घुस आया और वहां जमकर तांडव मचाया। सांड़ को काबू में करने के लिए एक युवक के साथ ही कई पुलिसवाले भी जख्मी हो गए, सांड़ को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: आतंक का पर्याय बने साड़ ने घर के बाहर ले ली सेल्‍समैन की जान, शिकायत के बाद भी बैठा रहा नगर निगम, कालोनीवासियों में रोष

अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस बाबत यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को फोन करके मदद मांगी। फोन पर अखिलेश ने डीजीपी से कहा कि हमारी सभा को कोई खराब करने आ गया है, लेकिन डीजीपी नहीं समझ पाए, फिर अखिलेश ने उन्हें बताया कि सांड़ घुस आया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की मांग, छुट्टा पशुओं पर रोक लगाकर, किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा भी दे प्रदेश सरकार