CM की सुरक्षा में तैनात PAC के जवान पाए गए कोरोना संक्रमित, लखनऊ में मिलें रिकॉर्ड 308 नए मरीज

कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब कोरोना ने मुख्‍यमंत्री आवास को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। सुरक्षाकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज करने में जुटा है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुताबिक, दोनों संक्रमित जवान पीएसी के हैं, जिनकी ड्यूटी आउटर सर्कल में लगती है। ये जवान मुख्यमंत्री आवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं सुरक्षाकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पूरे सीएम आवास को सैनिटाइज किया गया। बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार के पांच मंत्री और उनके परिवार वाले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ नगर निगम में दो अधिकारियों समेत नौ कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 पहली बार लखनऊ में 308 नए पॉजिटिव मिलें

वहीं यूपी में राजधानी लखनऊ के हालात सबसे खराब नजर आ रहें हैं। आज भी लखनऊ में सबसे ज्‍यादा कोरोना के रिकॉर्ड 308 नए संक्रमित मिलें है,  तीन मरीजों ने बीते 24 घंटों में दम तोड़ा है। इसके साथ लखनऊ में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 43 तक पहुंच गया, जबकि अकेले लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़कर तीन हजार दो सौ 35 हो गयी है, जिसमें से 1221 मरीज जहां ठीक हो चुके हैं वहीं 43 की मौत हुई है, वर्तमान में लखनऊ में कोरोना के 1971 सक्रिय मरीज हैं।

24 घंटों में मिलें 2083 नए संक्रमित, 34 की मौत

बताते चलें कि उत्‍तर प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के कुल 2083 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि 34 लोगों की कोरोना ने जान ली है। यह पहला मौका है जब यूपी में मात्र एक दिन में इतनी बड़ी संख्‍या में न सिर्फ कोरोना के नए मरीज मिलें हैं, सार्वधिक 34 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1046 हो गया है।

यह भी पढ़ें- सपा नेता व पूर्व मंत्री की KGMU में कोरोना से मौत