मोदी सरकार के विरोध में ‘विश्‍वासघात दिवस’ मना रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, देखें वीडियो

विश्वासघात दिवस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी में शनिवार को भीषण गर्मी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़कों पर निकलकर जोरदार प्रदर्शन किया। मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर कांग्रेस ने आज ‘विश्‍वासघात दिवस’ के रूप में मानते हुए मोदी सरकार को बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, भ्रष्‍टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा।

इस दौरान विरोध मार्च निकाल रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने हजरतगंज में लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई महिला और पुरुष कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता घायल हुए हैं। विरोध मार्च निकाल रहें कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर, नेता विधानमंडल दल अजय कुमार ‘लल्लू’ एवं विधान परिषद दल दीपक सिंह समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस गिरफ्तार कर हजतगंज कोतवाली ले गयी। जहां से बाद में उन्‍हें रिहा कर दिया गया।

वहीं इससे पहले राजबब्बर के नेतृत्व में कैसरबाग स्थित बारादरी के पास चिलचिलाती धूप में जुटे हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने बैलगाडि़यों, तांगों, रिक्शों तथा पैदल विरोध मार्च निकालते हुए हजरतगंज की ओर जा रहे थे, इस दौरान खुद राजबब्‍बर समेत दूसरे वरिष्‍ठ नेता बैलगाड़ी पर बैठकर चल रहे थे।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने लखनऊ समेत प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

मार्च के हलवासिया चौराहे पर पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल ने वहां बैरिकेंडिग कर कांग्रेसियों को रोक दिया। इस दौरान आगे बढ़ने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में भिड़़त हो गयी, जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिला व पुरुष कांग्रेसियों को खदेड़ने के साथ ही गिरफ्तार भी कर लिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोदी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान सिर्फ जनता के साथ झूठ बोला और विश्‍वासघात किया है। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्‍टाचार समेत किसानों की समस्‍या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जबकि केंद्र सरकार इसपर ध्‍यान देने की जगह बस अपनी झूठी छवि बनाने में लगी है।

पहनी सब्‍जी की माला, लगाए पकौड़े के ठेले

मोदी सरकार को पूरी तरह से घेरने का मूड बना चुकी कांग्रेस भी आज पूरी लय में दिखी। बैलगाड़ी, रिक्‍श व पैदल मार्च निकालने के साथ ही कांग्रेसियों ने बारादरी के पास पकौड़े के ठेला लगाकर भी विरोध जताया। वहीं मार्च निकाल रही महिला प्रदर्शनकारियों ने गले में सब्‍जी की माला पहनने के साथ ही हाथ में गैस सिलेंडर व बेलन-चौका समेत अन्‍य घरेलु सामान लेकर बढ़ती मंहगाई का विरोध किया।

ये भी रहें मौजूद

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, सतीश अजमानी, फजले मसूद, श्यामकिशोर शुक्ल, विनोद चौधरी, आरपी त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, अनुसुइया शर्मा, हनुमान त्रिपाठी, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, ओंकारनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, सिद्धिश्री, अमरनाथ अग्रवाल, अरुण प्रकाश सिंह, अयाज खान ‘अच्‍छू’, श्रोत गुप्ता, रमेश मिश्रा, सुशीला शर्मा, नूतन बाजपेयी, अंशू अवस्थी समेत हजारों लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, राजबब्‍बर को बस में ठूंसकर ले गई पुलिस