अब बाराबंकी में दलित किशोरी की रेप के बाद हत्‍या, खेत में मिली लाश, PM रिपोर्ट में भी हुई पुष्टि

दलित किशोरी से रेप हत्या

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप के बाद हत्‍या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी से भी ऐसी ही खबर सामने आयी है। बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ दरिंदों ने खेत में रेप करने के बाद उसकी हत्‍या कर दी है।

घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे ढ़ूढने खेत पहुंचे तो वहां किशोरी की लाश पड़ी थी। उसके हाथ-पैर बंधे थे। हैवानियत का पता चलते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना में शामिल हैवानों का पता लगाने में जुट गयी है। शुक्रवार को इस मामले में बाराबंकी पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े अहम सुराग का पता लग गया है, जल्‍द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड: अब अधिवक्‍ता सीमा कुशवाहा ने पूछा, आरोपित जेल से कब से लिखने लगे चिट्ठी, कहा ध्‍यान भटकाने के लिए की जा रहीं तरह-तरह की बातें

बताया जा रहा है कि सतरिख थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के निवासी दलित परिवार की 17 वर्षीय बेटी बुधवार को खेत में धान काटने गयी थी। देर शाम होने पर भी किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो खेत में किशोरी की लाश मिली। ग्रामीणों के अनुसार किशारी के कपड़े पूरी तरह से अस्‍त–व्‍यस्‍त थे, जबकि हाथ व पैर बंधा था। देखने से लग रहा था कि घटना में शामिल कई दरिंदों ने उसके साथ हैवानियत की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने पर भी अब किशोरी के साथ रेप की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- हाथरस हैवानियत कांड के आरोपितों ने SP को पत्र लिख, खुद को बताया बेकसूर, युवती की मां व भाई पर ही लगाया मारने का आरोप

एसपी बाराबंकी के अनुसार परिजन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्‍या व अन्‍य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। रेप की पुष्टि होने पर रेप की भी धारा बढ़ा दी गयी है। घटना से किशोरी के परिजनों में रोना-पीटना मचा है। वहीं ग्रामीणों में रोष है। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स भी गांव में तैनात कर दी गयी है।

दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्‍य राजनीतिक दलों के लोग भी किशोरी के परिजनों से मुलाकात कर उन्‍हें दिलासे देने के साथ ही उन्‍हें इंसाफ दिलाने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, “क्‍यों आधी रात जलाया हाथरस पीड़िता का शव, बाबरी केस, कोरोना और भीम आर्मी का भी किया जिक्र”